Home Viral खबर Delhi Metro में दो महिलाओं ने जमकर काटा बवाल, Viral Video देख...

Delhi Metro में दो महिलाओं ने जमकर काटा बवाल, Viral Video देख यूजर्स बोले-‘भगवान इसके पति को दे शांति’

0
Delhi Metro
Delhi Metro

Delhi Metro:  बीते कुछ महीनों से दिल्ली मेट्रो देखा जाए तो सुर्ख़ियों में रहा है। इसकी वजह यह है, कि मेट्रो के अंदर आपत्तिजनक जनक हरकतों की विजुअल्स सामने आए हैं। ऐसे में तब दिल्ली मेट्रो की तरफ से किसी भी प्रकार की वीडियो ग्राफ़ी और फोटोग्राफी पर रोक लगा दी। हालांकि इससे पहले से ही दिल्ली मेट्रो को अंदर खाने-पीने से लेकर बहुत सी चीजों की मनाही है। फिर भी आए दिन दिल्ली मेट्रो की वीडियो अब सामने आ रही है। बता दें कि ठीक ऐसी ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दो महिलाएं आपस में जमकर गाली-गलौज करती दिख रही हैं। ऐसे में जब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोगों ने देखा तो अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी। आइए जानते हैं, कि आखिरकार लोगों ने क्या लिखा?

एक ने कहा- ‘शांति से बैठ’ तो दूसरे ने कहा- ‘तू मेरा दिमाग मत चाट’ 

जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। तब से इंटरनेट पर चाय हुआ है। बताया जा रहा है यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का है, लेकिन इस बात की पुष्टि DNP न्यूज़ नेटवर्क नहीं करता है। बहरहाल वीडियो में दिख रही दो महिलाएं एक दूसरे पर गालियों के जरिए वॉर कर रही हैं। इस दौरान एक महिला दूसरे महिला से किसी बात को लेकर भड़क जाती है, और दूसरे महिला को कहती है हाँ मैं ही पागल हूं। इतने में दूसरी महिला कहती है, कि शांति से बैठ जाइए मेरा दिमाग मत चाटिए। इतने में पहली वाली महिला इस बात को सुनकर और भी ज्यादा आग-बबूला हो जाती है और कहती है- ‘तू पहले अपनी जगह पर शांति से बैठ जा’, इसके जवाब में दूसरी महिला कहती -’भौंकती है तो भौंक जितना मर्जी’. इस तरह से दोनों के बीच काफी देर तक गाली गलौज चलती है।

 

वीडियो देख यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया 

बता दें कि दोनों महिलाओं के इंस्टाग्राम वीडियो देखने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। चलिए आपको  एक-एक करके बताते हैं – एक यूजर ने लिखा-  भगवान इसके पति को शांति दें, वहीं दूसरे ने लिखा- कभी-कभी लगता है अग्रेजों से हम नहीं बल्कि अग्रेंज हमसे आजाद हुए, तीसरे ने लिखा- लगता है आज आंटी जी के बहू ने सुबह-सुबह बर्तन धुलवा लिए हैं, जबकि चौथे ने लिखा- लोग बोलते हैं, कि सीनियर सिटीजन की इज्जत करों। क्या इज्जत करें ऐसे लोगों की। घर की भड़ास किसी अंजान पर निकाल रही है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version