Delhi Mumbai Expressway: देश का पहला इलेक्ट्रिक एक्सप्रेसवे यानी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर काफी तेज गति से काम चल रहा है। 1350 किलोमीटर लंबे इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से लाखों लोगों को सीधा फायदा हो सकता है। साथ ही 5 से अधिक राज्य इससे आपस में कनेक्ट हो जाएंगे। यही वजह है कि इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि यह एक्सप्रेसवे दिल्ली से शुरू होकर मुंबई पर समाप्त होगा। इस एक्सप्रेसवे का सबसे पहले हरियाणा को फायदा मिल सकता है।
Delhi Mumbai Expressway से हरियाणा में आ सकता है भारी निवेश
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का लगभग 86 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा में लगेगा। इस 86 किलोमीटर के हिस्से में आने वाले जिलों में कनेक्टिविटी काफी बेहतर हो जाएगी। साथ ही रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह एक्सप्रेसवे हरियाणा में भारी निवेश ला सकता है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद हरियाणा के रियल एस्टेट सेक्टर में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है। एक्सप्रेसवे के करीब वाली लगभग सारी जमीनों के दाम आसमान पर जा सकते हैं। साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो सकते हैं। ऐसे में हरियाणा के लाखों लोगों को सीधे या फिर अप्रत्यक्ष तौर पर लाभ हो सकता है।
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से इन जिलों की चमक सकती है किस्मत
खबरों के मुताबिक, Delhi Mumbai Expressway बनने के बाद हरियाणा के कई जिलों की तकदीर संवर सकती है। इसमें पलवल, नूंह और अंबाला को कई तरह के फायदे होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के जरिए इन जिलों की मुंबई के साथ काफी बेहतर कनेक्टिविटी हो सकती है। इसके अलावा इन जिलों में जमीन के दाम में इजाफा हो सकता है। साथ ही एक्सप्रेसवे से कुछ दूरी पर कंपनियों की फैक्ट्रियां और गोदाम आदि बन सकते हैं। इसके अलावा रोजगार के भी नए मौके सामने आ सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे अक्तूबर तक पूरी तरह से खुल सकता है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कुछ भी आधिकारिक सूचना नहीं है।