Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंDelhi Mumbai Expressway पर लेटेस्ट अपडेट! Ludhiana Ajmer Expressway से कनेक्ट होने...

Delhi Mumbai Expressway पर लेटेस्ट अपडेट! Ludhiana Ajmer Expressway से कनेक्ट होने पर पंजाब, राजस्थान के लाखों लोगों को मिल सकता है फायदा

Date:

Related stories

Delhi Mumbai Expressway: देश के दो महानगरों को जोड़ने वाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर तेजी से निर्माण काम किया जा रहा है। कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे अगले कुछ महीनों में जनता के लिए पूरी तरह से खुल सकता है। ऐसे में एक खास अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को Ludhiana Ajmer Expressway के साथ लिंक किया जाएगा। यहां पर आपको बता दें कि फिलहाल यह परियोजना सिर्फ प्रस्तावित है। मगर इन दोनों एक्सप्रेसवे के आपस में जुड़ने से लाखों लोगों को सीधा लाभ हो सकता है। लुधियाना अजमेर एक्सप्रेसवे पंजाब और राजस्थान को और करीब लाने का काम करेगा।

Delhi Mumbai Expressway से कनेक्टिविटी होगी बेहतर

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि इसे भविष्य में 12 लेन तक का विस्तार हो सके। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को Ludhiana Ajmer Expressway के साथ अजमेर में जोड़ने की योजना है। बता दें कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे राजस्थान के अजमेर से होकर गुजरेगा। ऐसे में लुधियाना अजमेर एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वाले लोग आसानी से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए मायानगरी यानी मुंबई तक का सफर बेहद ही सुगमता के साथ पूरा किया जा सकेगा। साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे को भी इसके साथ लिंक करने की योजना है। ऐसे में दिल्ली, हरियाणा पंजाब और राजस्थान के बीच कनेक्टिविटी काफी बेहतर हो जाएगी।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से इन जिलों की बदल सकती है तकदीर

बता दें कि Delhi Mumbai Expressway और Ludhiana Ajmer Expressway आपस में कनेक्ट होने से पंजाब और राजस्थान के लाखों लोगों को सीधा फायदा होने की संभावना है। लुधियाना अजमेर एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होने पर कई जिलों में विकास की रफ्तार देखने को मिल सकती है। इसमें पठानकोट, भटिंडा, पटियाला, जालंधर, हनुमानगढ़, नागौर, सीकर और अजमेर में रियल एस्टेट, स्थानीय कारोबार, औद्योगिक, आर्थिक विकास देखने को मिल सकता है। साथ ही इन जिलो में निवेश और रोजगार के भी नए अवसर पैदा हो सकते हैं। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को लुधियाना अजमेर एक्सप्रेसवे के साथ कब तक आपस में कनेक्ट कर लिया जाएगा। इस संबंध में अभी तक कुछ भी औपचारिक नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories