Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंDelhi Mumbai Expressway शुरू होने के बाद MP का यह शहर बन...

Delhi Mumbai Expressway शुरू होने के बाद MP का यह शहर बन सकता है टूरिस्ट का फेवरेट डेस्टिनेशन, पर्यटन के साथ स्थानीय कारोबार में भी आएगी नई तेजी!

Date:

Related stories

Delhi Mumbai Expressway: अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे सबसे लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में से एक है। इस एक्सप्रेसवे का लंबे वक्त से खुलने का इंतजार किया जा रहा है। अगर आप भी इस हाईटेक और खूबसूरत एक्सप्रेसवे का अपनी गाड़ी से फर्राटा भरना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि आपकी यह इच्छा जल्द ही पूरी हो सकती है। कई लेटेस्ट खबरों पर इस बात पर जोर दिया गया है कि इस एक्सप्रेसवे को सितंबर या फिर अक्तूबर से पूरी तरह से खोला जा सकता है। इसे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर वैसे तो कई शहर कनेक्ट होंगे। मगर मध्य प्रदेश का एक खास शहर भी इससे जुड़ेगा। हम यहां पर मध्य प्रदेश के रतलाम शहर की बात कर रहे हैं।

Delhi Mumbai Expressway से रतलाम में बढ़ सकते हैं टूरिस्ट

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का रतलाम वाला हिस्सा पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। मध्य प्रदेश के रतलाम शहर अपने समृद्ध इतिहास, धार्मिक महत्व और गोल्ड ज्वेलरी का मशहूर स्थानीय कारोबार के लिए काफी फेमस है। माना जा रहा है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद एमपी के रतलाम शहर में पर्यटन सेक्टर काफी तेजी से आसमान छू सकता है। जी हां, ऐसा इसलिए, क्योंकि इस एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी।

इससे रतलाम तक का सफर सुगम हो जाएगा। साथ ही रतलाम का टेक्सटाइल और आभूषण उद्योग लोगों को आकर्षित कर सकता है। रतलाम में कई प्राचीन मंदिर, जैसे- कालिका माता मंदिर, केदारेश्वर मंदिर और बिल्केश्वर मंदिर शामिल हैं। ऐसे में घूमने वाले पर्यटकों को रतलाम में काफी स्थान मिल सकते हैं।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से रतलाम के कारोबार में आ सकती है तेजी

बता दें कि Delhi Mumbai Expressway खुलने के बाद दिल्ली, अलवर, जयपुर, दौसा, किशनगढ़, कोटा, उदयपुर, अजमेर, रणथंभौर, सवाई माधोसिंह, चित्तौड़गढ़, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, इंदौर, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और मुंबई सीधे तौर पर कनेक्ट हो जाएंगे। इस एक्सप्रेसवे के जरिए मध्य प्रदेश के रतलाम का फेमस गोल्ड आभूषणों का कारोबार तेजी से ऊपर की ओर जा सकता है।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए रतलाम के गोल्ड ज्वेलरी व्यापार को कई नए अवसर मिल सकते हैं। रतलाम के कारोबारी अपने माल को दिल्ली, मुंबई समेत इस एक्सप्रेसवे के जुड़े हुए शहरों में आसानी से बेच सकते हैं। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे कब तक पूरी तरह से खोला जाएगा, इस बाबत कुछ भी औपचारिक नहीं किया गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories