Delhi News: दिल्ली में लाखों रुपए सस्ते डीडीए के फ्लैट्स मिल रहे हैं। अगर आप भी घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार कर्मयोगी आवास योजना-2025 की बारे में जान लीजिए। इसी के अंतर्गत 1169 फ्लैट 25 फीसदी के भारी डिस्काउंट पर बेचे जा रहे हैं। ये घर पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि इन्हें केन्द्र और राज्य सरकार के सरकारी कर्मचारियों के लिए ही बनाया गया है। जिसके लिए आवेदन सिर्फ सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स कर सकते हैं।
Delhi News: लाखों की छूट पर डीडीए बेच रहा फ्लैट्स
दिल्ली विकास प्राधिकरण की तरफ से इनका आवेदन 19 दिसंबर से शुरु हो रहा है। वहीं, बुकिंग का तारीख 14 जनवरी 2026 है। इसके साथ ही कर्मयोगी आवास योजना के जरिए फ्लैट खरीदने की अंतिम तारीफ 31 मार्च 2026 है। इन फ्लैट्स को इनके रुम के आधार पर बांटा गया है। इसमें 1BHK के 320 फ्लैट मौजूद हैं। वहीं, 2BHK के 576 और 3BHK के 272 फ्लैट हैं। इनकी कीमत इन्हीं के आधार पर रखी हई है। इस सरकारी स्कीम के जरिए आप 1 बीएचके फ्लैट35 लाख के आस-पास की कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं, 2 बीएचके की कीमत 90 लाख के आस-पास है। इसके साथ ही थ्री बीएचके की कीमत 1 करोड़ 15 लाख के आस-पास है।
‘कर्मयोगी आवास योजना’ नागरिकों के लिए वरदान होगी साबित
‘कर्मयोगी आवास योजना’ के तहत मिलने वाले ये फ्लैट रेडी-टू-मूव हैं। ये फ्लैट्स UER-II और GT करनाल रोड के पास बसे नरेला में हैं। यहां पर घर लेने के कई सारे फायदें हैं। क्योंकि यहां पर घर खरीदने वाले लोगों को बालकनी, पार्किंग, कम्युनिटी सेंटर , सिक्योरिटी जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इन फ्लैट्स के आस-पास मेट्रो कनेक्टिटी काफी नजदीक है। कर्मयोगी आवास योजना के तहत सस्ते में बेचे जा रहे इन फ्लैट्स के जरिए दिल्ली में रियल स्टेट को नई उड़ान मिलेगी। इसके साथ ही सस्ते में घर खरीदने का लोगों का सपना भी पूरा होगा।






