Home ख़ास खबरें Delhi News: दिल्ली में मात्र इतने लाख में खरीदें सपनों का घर,...

Delhi News: दिल्ली में मात्र इतने लाख में खरीदें सपनों का घर, फटाफट चेक करें प्राइम लोकेशन; जानें सबकुछ

Delhi News: डीडीए राजधानी के कई प्राइम लोकेशन पर फ्लैट मुहैया करा रहा है। वहीं इसकी कीमत भी काफी कम है। जिससे खरीदारों को फायदा पहुंचेगा।

Delhi News
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Delhi News: अगर आप भी दिल्ली में अपना घर लेने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल डीडीए राजधानी के कई प्राइम लोकेशन पर फ्लैट मुहैया करा रहा है। जन साधारण आवास योजना फेज-3 के अंतर्गत बेहद कम दामों में डीडीए फ्लैट मुहैया करा रहा है। इसकी जानकारी खुद प्राधिकरण ने अपने एक्स हैंडल से शेयर की है। जानकारी के मुताबिक पहले आओ पहले पाओ के तहत घर मिलेगा। वहीं अगर फ्लैट के दाम की बात करें तो इसकी शुरूआत करीब 10 लाख से शुरू हो जाएगी। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

दिल्ली में मात्र इतने लाख में खरीदें सपनों का घर

डीडीए ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “जल्दी करें! DDA जन साधारण आवास योजना के तीसरे चरण के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। पहले आओ पहले पाओ (FCFS) के आधार पर नरेला, रोहिणी और द्वारका में 679 ईडब्ल्यूएस और जनता फ्लैट उपलब्ध हैं। ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमत ₹10.52 लाख से और जनता फ्लैटों की कीमत ₹13.99 लाख से शुरू होती है। अधिक जानकारी के लिए क्यूआर कोड स्कैन करें”। गौरतलब है कि डीडीए जन साधारण आवास योजना, 2025 का तीसरा चरण शुरू कर रहा है, जिससे दिल्ली में कई स्थानों पर किफायती आवास इकाइयों की उपलब्धता का और विस्तार होगा,

ताकि बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके और पात्र लाभार्थियों के लिए व्यापक पहुंच सुनिश्चित की जा सके।फ्लैट बुक करने के इच्छुक आवेदकों को डीडीए के आवास पोर्टल पर पंजीकरण के लिए एक बार का पंजीकरण शुल्क 2500/- रुपये देना होगा। जिन आवेदकों ने पहले ही पोर्टल पर पंजीकरण करा लिया है, उन्हें दोबारा पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है।

इस तारीख से शुरू होगा बुकिंग – Delhi News

बता दें कि इस चरण के अंतर्गत फ्लैटों की बुकिंग 15.01.2025 को दोपहर 12:00 बजे से शुरू होकर 31.03.2026 को बंद हो जाएगी। बुकिंग डीडीए के आवास पोर्टल https://eservices.dda.org.in के माध्यम से की जाएगी, जिसका शीर्षक है “डीडीए जन
साधारण आवास योजना, 2025”। फ्लैटों के लिए बुकिंग राशि निम्न प्रकार होगी
ईडब्ल्यूएस/जनता फ्लैट दोनों के लिए – ₹50,000/- (पचास हजार रुपये मात्र) की बुकिंग राशि जमा करनी होगी।

Exit mobile version