Home ख़ास खबरें Delhi News: DDA का नए साल पर मिडिल क्लास को तोहफा! राजधानी...

Delhi News: DDA का नए साल पर मिडिल क्लास को तोहफा! राजधानी की इस प्राइम लोकेशन पर खरीदें सपनों का आशियाना; कीमत फोर-व्हीलर से भी कम

Delhi News: डीडीए न्यू ईयर से पहले मिडिल क्लास के लिए बड़ा तोहफा लेकर आया है। दिल्ली विकास प्राधिकरण की जनता आवास योजना 2025 के तहत कुल 144 फ्लैट्स की बुकिंग की जा सकती है जिनकी शुरुआती कीमत फोर-व्हीलर से भी कम है।

Delhi News
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Delhi News: राजधानी दिल्ली में घर बनाने का सपना साकार कर पाना आसान नहीं। यही वजह है कि तमाम ऐसे लोग मिलते हैं जो दिल्ली में घर बनाने को इच्छुक तो हैं, लेकिन वित्तिय समस्या या अन्य कई कारणों से अपना सपना साकार नहीं कर पाते। ऐसे लोगों के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण नए साल के अवसर पर खास तोहफा लेकर आया है।

डीडीए की ओर से जनता आवास योजना 2025 का शुभारंभ होना है जिसके तहत लोग प्राइम लोकेशन द्वारका मोड़ और गाँव चंदनहौला छतरपुर मेन रोड पर फ्लैट्स खरीद सकते हैं। इन फ्लैट्स की शुरुआती कीमत हुंडई क्रेटा, विटारा ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस जैसे फोर-व्हीलर के टॉप मॉडल से भी कम है। डीडीए की इस योजना को मिडिल क्लास के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है।

DDA का नए साल पर मिडिल क्लास को तोहफा!

दिल्ली विकास प्राधिकरण नए साल से पहले मिडिल क्लास के लिए बड़ा तोहफा लेकर आया है। डीडीए की ओर से जनता आवास योजना 2025 की शुरुआत की जानी है जिस संबंध में विस्तृत योजना पुस्तिका 31 दिसंबर, 2025 से उपलब्ध होगी। इस योजना के तहत लोग ईडब्ल्यूएस श्रेणी वाले फ्रीहोल्ड फ्लैट्स खरीद सकते हैं।

ये शानदार फ्लैट्स द्वारका मोड़ और छत्तरपुर मेन रोड पर हैं। फ्लैट्स की कुल संख्या 144 है जिसमें 62 फ्लैट द्वारका मोड़ और 82 फ्लैट छत्तरपुर मेन रोड पर बने हैं। डीडीए इन फ्लैट्स की बुकिंग से लेकर आवंटन तक की प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ पूरी करेगी। फ्लैट कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ के माध्यम से आवंटित किए जाएंगे, ताकि किसी तरह की अनियमितता न हो सके।

कैसे उठा सकते हैं हाउसिंग स्कीम का लाभ?

डीडीए की इस हाउसिंग स्कीम का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण करना जरूरी होगा। 31 दिसंबर को जनता आवास योजना, 2025 के संदर्भ में विस्तृत योजना पुस्तिका जारी की जाएगी। 7 जनवरी, 2026 से पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ होगी जो 7 फरवरी, 2026 तक चलेगी। इस दौरान 2500 रुपए की शुल्क के साथ ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करें।

सनद रहे कि इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनकी वार्षिक आय 10 लाख रुपए से कम होगी। डीडीए की ओर से द्वारका मोड़ पर उपलब्ध कराए जा रहे 29.246 से 30.688 वर्ग मीटर साइज की फ्लैट की कीमत 12.63 से 13.24 लाख रुपए तक है। वहीं छत्तरपुर मेन रोड पर बने 45.57 से 48.24 वर्ग मीटर की साइज के फ्लैट की कीमत 23.05 से 24.37 लाख रुपए तक है। इस योजना से अधिक जानकारी के लिए डीडीए की आधिकारिक साइट विजिट की जा सकती है।

Exit mobile version