मंगलवार, सितम्बर 17, 2024
होमदेश & राज्यदिल्लीDelhi News: मच्छर भगाने के लिए क्वॉइल जलाकर सोया था परिवार, लग...

Delhi News: मच्छर भगाने के लिए क्वॉइल जलाकर सोया था परिवार, लग गई आग…6 लोगों की मौत

Date:

Related stories

Atishi Marlena के साथ देश के इन राज्यों के मुख्यमंत्री भी हैं हाई क्वालीफाइड; देखें पूरी सूची

Atishi Marlena: राजधानी दिल्ली में तमाम सियासी उठा-पटक के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर हुए विधायक दल की बैठक में कुमारी आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) को सर्वसम्मति से विधायक दर का नेता चुना गया है।

Delhi News: सियासी उठा-पटक के बीच AAP विधायक दल की बैठक, Arvind Kejriwal के बाद अब किसके सिर सजेगा ताज?

Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ चुके हैं।

Delhi News: Arvind Kejriwal के इस्तीफे की पेशकश से गहमा-गहमी! सियासी उथल-पुथल के बीच AAP ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली की सियासत लगातार हिचकोले खा रही है। इसका आशय ये है कि दिल्ली में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं और इसकी खास वजह है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा इस्तीफे की पेशकश करना।

CM Arvind Kejriwal का खास अंदाज! दिल्ली के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पत्नी संग टेका माथा; देखें तस्वीर

CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में जमानत दे दी। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद CM Arvind Kejriwal जेल से बाहर आ गए हैं

Delhi News: दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में गुरुवार देर रात एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। राजधानी के शास्त्री नगर में एक परिवार रात क्वॉइल जलाकर सोया हुआ था। क्वॉइल से उनके कमरे में आग लग गई थी, जिसके बाद दम घुटने से 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो लोगों की झुलसकर मौत हो गई। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: Massive Fire in Kanpur: हेमराज कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, 800 दुकानें जलकर राख…सेना ने संभाला मोर्चा

शुक्रवार सुबह मिली सूचना (Delhi News)

शास्त्री पार्क पुलिस की मानें तो मृतकों में चार पुरुष, एक महिला और एक लड़की शामिल है। साथ ही घटना में झुलसे दो लोगों का इलाज जारी है। पुलिस की मानें तो शुक्रवार सुबह शास्त्री पार्क स्थित एक घर में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया। साथ ही मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।0

‘कारणों की पुष्टि नहीं’

उत्तर पूर्व दिल्ली के डीसीपी ने घटना को लेकर बताया कि 30 मार्च यानी गुरुवार को एक परिवार मच्छर भगाने वाला क्वॉइल जलाकर सोया हुआ था। अगले दिन शुक्रवार यानी 31 मार्च को सभी लोगों कमरे में मृत पाए गए। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि क्वॉइल से निकलने वाले कार्बन मोनोऑक्साइड से दम घुटने के कारण यह हादसा हुआ।

Latest stories