Home देश & राज्य दिल्ली Delhi News: MCD सत्र के दौरान कई अहम फैसलों को मिली मंजूरी,...

Delhi News: MCD सत्र के दौरान कई अहम फैसलों को मिली मंजूरी, 300 के बजाय 25000 रुपये प्रति माह का भत्ता उठा सकेंगे पार्षद

Delhi News: दिल्ली नगर निगम की विशेष सत्र में मेयर शैली ओबेरॉय ने पार्षदों के भत्ते को 300 रुपये प्रति महीना से बढ़ाकर 25000 रुपये प्रति महीना कर दिया है। वहीं इसके अतिरिक्त कई अन्य सेवाओं को भी मंजूरी दी गई है।

0
Delhi News
Delhi News

Delhi News: दिल्ली में हुए नगर निगम चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज ती थी। इसको लेकर कहा गया था कि अब आप अपना विस्तार कर रही है और आने वाले दिनों में कई अहम पदों पर इसका कब्जा देखने को मिल सकता है। इसी कड़ी में दिल्ली नगर निगम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एमसीडी मीटिंग के दौरान मेयर शैली ओबेरॉय ने पार्षदों के भत्ते को 300 रुपये प्रति महीने से बढ़ाकर 25000 रुपये प्रति महीना कर दिया है।

इसके अलावा भी दिल्ली (Delhi) नगर निगम ने कई अहम फैसले लिए हैं जिससे की दिल्ली (Delhi) की जनता सीधे-सीधे प्रभावित होती दिख रही है। इसमें पशु चिकित्सा लाइसेंस, स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र समेत अन्य कई सेवाओं पर फैसला लिया गया है। इसके तहत अब लोग घर बैठे निगम की इन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

मेयर शैली ओबेरॉय ने अहम फैसलों को दी मंजूरी

दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय ने मीटिंग के दौरान कई अहम मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित किया। शैली ओबेरॉय ने कहा कि 300 रुपये प्रति महीने के भत्ते से पार्षदों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए हमने निर्णय लिया है कि इस भत्ते को अब बढ़ाकर 300 रुपये प्रति माह की जगह 25000 रुपये प्रति माह किया जाता है। इससे पार्षदों के आर्थिक संकट से निजात पाने में मदद मिल सकेगी। वहीं इसके अतिरिक्त वो जनता पर अच्छे से फोकस भी कर पाएंगे और विकास कार्यों को बढ़ावा दे सकेंगे।

अब घर बैठे इन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे दिल्लीवासी

मेयर शैली ओबेरॉय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से जानकारी दी है कि अब दिल्ली के वासी संपत्ति कर रिटर्न, नए स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र और कई अन्य सेवाओं का लाभ घर बैठे ही उठा सकेंगे। इसके लिए लोगों को दिल्ली सरकार की तरह ही जारी किए गए टोल फ्री नंबर 155305 पर कॉल करना होगा जिसके बाद से एमसीडी के तमाम सुविधा का लाभ घर बैठे ही उठाया जा सकेगा।

ये निगम के इतिहास का काला दिन है

दिल्ली नगर निगम में अब विपक्ष में बैठी भाजपा ने इस दिन को एमसीडी के सदन का काला दिन करार किया है। बीजेपी ने कहा है कि आप के पार्षदों के निजी सलाह पर शैली ओबेरॉय ने यह फैसला लिया है। वहीं इसके अतिरिक्त भाजपा और कांग्रेस दोनों ने रक्षाबंधन के दिन आप द्वारा बुलाए गए इस सत्र का विरोध किया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version