Home ख़ास खबरें Delhi Pollution: नए साल में भी नहीं सुधरी राजधानी की आबोहवा, दिल्ली...

Delhi Pollution: नए साल में भी नहीं सुधरी राजधानी की आबोहवा, दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी; हल्की बारिश से छट सकता है घना कोहरा

Delhi Pollution: दिल्ली में नए साल के पहले दिन भी खराब हवा दर्ज की गई। राजधानी का एक्यूआई 382 रिकॉर्ड किया गया। साथ ही घने कोहरे भी परेशानी पैदा की।

Delhi Pollution
Delhi Pollution, Photo Credit: Google

Delhi Pollution: दिल्ली में नए साल की सुबह भी बहुत खराब हवा के साथ हुई। साथ ही कम तापमान और घने कोहरे ने लोगों को परेशान किया। सीपीसीबी यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, वीरवार की सुबह राजधानी में बहुत खराब श्रेणी की हवा दर्ज की गई। दिल्ली का औसत एक्यूआई यानी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 382 रिकॉर्ड किया गया।

Delhi Pollution से इन इलाकों का हाल हुआ बुरा

सीपीसीबी के मुताबिक, वीरवार को दिल्ली देश का सबसे प्रदूषित शहर बनकर उभरा। दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 418 रहा, वजीरपुर में 414, रोहिणी में 413, अशोक विहार में 392, आरके पुरम में 381, आटीओ में 371, चांदनी चौक में 377 और सिरी फोर्ट में 384 रिकॉर्ड हुआ। वहीं, एनसीआर में भी हवा की गुणवत्ता बहुत खराब कैटेगरी में रही। नोएडा में एक्यूआई 364 रहा, गाजियाबाद में 338 और ग्रेटर नोएडा में 336 एक्यूआई रहा, जो अभी भी बहुत खराब कैटेगरी में आता है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सुबह के समय सांस लेने में काफी तकलीक का सामना करना पड़ा।

दिल्ली प्रदूषण के बीच एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के बीच घना कोहरा भी परेशानी पैदा कर रहा है। ऐसे में दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एयरपोर्ट के अनुसार, सीएटी-3 लैंडिंग प्रोटोकॉल एक्टिवेट होने से खास इक्विपमेंट वाले एयरक्राफ्ट और ट्रेंड पायलट बहुत कम विजिबिलिटी में, जो अक्सर जीरो के करीब होती है। एडवांस्ड ऑटोलैंड सिस्टम का इस्तेमाल करके लैंड कर पाते हैं। हालांकि, इन टेक्निकल सेफ्टी उपायों के बावजूद, एयरपोर्ट ने चेतावनी दी है कि मौजूदा हालात की वजह से पूरे दिन लगातार देरी और संभावित कैंसिलेशन हो सकते हैं।

हल्की बारिश से हट सकता है घना कोहरा

आईएमडी यानी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, वीरवार को दिल्ली में बादल छाए रहने और कुछ जगहों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने सुबह के समय कई जगहों पर हल्के कोहरे और कुछ जगहों पर घने कोहरे के साथ-साथ कुछ जगहों पर ठंडे दिन जैसे हालात की भी चेतावनी दी है। आईएमडी ने बताया कि 31 दिसंबर 2025 का दिन 2019 के बाद दिल्ली में रिकॉर्ड किया गया सबसे ठंडा दिन था।

Exit mobile version