Delhi Pollution: सर्दी हो रही है, मतलब जनवरी का महीना चल रहा है। जी हां, मगर दिल्लीवासियों को ठिठुरन वाली ठंड के साथ पॉल्यूशन का भी सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, राजधानी में बीते दिन बारिश हुई, जिसकी वजह से लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना के कई कामों को करना मुश्किल हो गया है। साथ ही दिल्ली के एयरपोर्ट पर कई उड़ानें भी घने कोहरे की वजह से प्रभावित हुई हैं। ऐसे में लोगों को सर्दी में एक से दूसरे शहर में आने-जाने में भी काफी दिक्कत हो रही है।
Delhi Pollution और घने कोहरे ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
सीपीसीपी यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को एक्यूआई यानी एयर क्वॉलिटी का औसत स्तर 358 रिकॉर्ड किया गया। ऐसे में अभी भी हवा की गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब कैटेगरी में बना हुआ है। बताया जा रहा है कि रविवार तक हवा का स्तर खराब श्रेणी में बना रह सकता है। वहीं, राजधानी में पॉल्यूशन के साथ घने कोहरे ने भी लोगों को परेशानी कर रखा है। शनिवार को शहर में काफी सफेद कोहरा देखने को मिला, जिसकी वजह से विजिबिलिटी का स्तर काफी कम रहा। ऐसे में सड़कों पर ट्रैफिक का फ्लो काफी धीमा रहा। साथ ही रेल और हवाई यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ।
दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे के कारण आईजीआई एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन बाधित हुआ। दिल्ली हवाईअड्डे ने यात्रियों को विमान पकड़ने से पहले एडवाइजरी पर ध्यान देने के लिए कहा है। एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम रहने की वजह से कई उड़ानों का टाइम बदल गया है। ऐसे में आईजीआई पर एक बार फिर सीएटी-3 ऑपरेशन लागू कर दिया गया है। सीएटी-3 की मदद से ऑपरेशन के लिए रनवे, एयरक्राफ्ट और पायलट तीनों स्तरों पर अत्याधुनिक सिस्टम होना जरूरी होता है।
प्रदूषण नियंत्रण के लिए सरकार ने किए कई उपाय
उधर, राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार लगातार कई उपायों को लागू कर रही है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने इसकी जानकारी साझा की है। सीएम रेखा गुप्ता ने बताया, ‘पिछले 11 महीनों में दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए हमने ठोस कदम उठाए हैं।
- EV DEVi बसों की शुरुआत, ई-ऑटो और ई-टैक्सी को बढ़ावा
- नंदनगरी और टेकखंड में ऑटोमेटेड व्हीकल टेस्टिंग स्टेशनों का शिलान्यास
- बुराड़ी फिटनेस सेंटर का अपग्रेडेशन
- नो पीयूसी, नो फ्यूल सख्ती से लागू
- मेट्रो नेटवर्क का विस्तार शुरू
- MCD को ₹2300 करोड़ की सहायता, धूल और कूड़ा नियंत्रण पर फोकस
- डस्ट-फ्री सड़कों के लिए वाटर स्प्रिंकलर, एंटी-स्मॉग गन्स और नई मशीनरी
हम साल भर प्रदूषण नियंत्रण के लिए काम कर रहे हैं और प्रदूषण नियंत्रण को व्यापक, सतत और व्यवस्था-आधारित दृष्टिकोण से आगे बढ़ा रहे हैं।






