Delhi Schools Bomb Threats: राजधानी दिल्ली के स्कूल अब लगातार धमकी वाले खतरे से परेशान हो रहे हैं। स्कूलों में छात्र पढ़ने जाते हैं, मगर फिर पता चलता है कि स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ऐसे में स्कूल आने वाले छात्रों के साथ शिक्षक और अभिभावक भी कई दिक्कतों का सामना करते हैं। दरअसल, गुरुवार को एक बार फिर दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी से दिल्ली पुलिस में एक बार फिर हड़कंप मच गया।
गुरुवार को फिर मिला Delhi Schools Bomb Threats
‘ANI’ के मुताबिक, दिल्ली के द्वारका सेक्टर 5 स्थित बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल उन 5 स्कूलों में शुमार है, जिन्हें गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर मौजूद हैं। बता दें कि आज की घटना हफ्ते में तीसरी बार घटी है। इससे पहले सोमवार और बुधवार को भी दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी मिली थी। ‘Hindustan Times’ की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के 50 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के कई स्कूलों को मिलने वाली धमकी ‘आतंकवादी 111’ द्वारा प्राप्त हुई थी। इसने ईमेल के जरिए पैसों की मांग भी की थी।
नहीं थम रहा दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी मिलने का सिलसिला
रिपोर्ट के मुताबिक, “द टेरराइजर्स 111 ग्रुप” ने दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। Delhi Schools Bomb Threats देने वाले ने क्रिप्टोकरेंसी में 5000 डॉलर की मांग भी की थी। वहीं, दिल्ली पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, तभी पूरे विभाग में हड़कंप का माहौल पैदा हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने वाले ने अपने ईमेल में कहा कि अगर 48 घंटों में पैसे नहीं मिले, तो स्कूलों को बम से उड़ा दिया जाएगा। फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी छानबीन कर रही है।