Delhi SWAT Commando Death: कॉल पर सुनी चीखें और 5 मिनट बाद हुई मौत! काजल के भाई की आपबीती सुन दहल उठेगा कलेजा, पिता ने भी लगाई गुहार

Delhi SWAT Commando Death: राजधानी दिल्ली में स्वैट कमांडो काजल की दुखद मौत के बाद उसके भाई निखिल ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतिका की मां और पिता ने भी कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Delhi SWAT Commando Death: राजधानी दिल्ली में पुलिस की स्पेशल सेल स्वैट कमांडो काजल की मौत के बाद जांच का दौर जारी है। इसी बीच मृतिका के भाई निखिल ने अपनी आपबीती साझा की है। निखिल के मुताबिक उसने फोन कॉल पर अपनी बहन काजल की चीखें सुनी थीं। उसके ठीक पांच मिनट बाद काजल के पति ने फोन कर बताया कि उसकी मौत हो गई है। काजल के परिजनों का आरोप है कि ससुराल में उसके साथ हिंसा होती थी। नवंबर 2023 में शादी होने के बाद से ही काजल के पति, सास-ससुर और ननद उसे परेशान करते थे। इस पूरे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मृतिका के पिता और मां ने भी कार्रवाई की गुहार लगाई है। 

मृतिका स्वैट कमांडो काजल के भाई निखिल की आपबीती सुन दहल उठेगा कलेजा!

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल स्वैट कमांडो काजल की मौत के बाद उनके भाई निखिल की प्रतिक्रिया सामने आई है।

आंखों में आंसू लिए निखिल ने बताया कि “मुझे एक फोन आया। मैंने अपनी बहन की चीखें सुनीं। फिर, उसके पांच मिनट बाद, मुझे अपने जीजा का एक और फोन आया जिसमें उन्होंने बताया कि उसकी मृत्यु हो गई है। दहेज की मांग के कारण उनके घर में शुरू से ही घरेलू हिंसा होती रही थी। मेरे जीजा के माता-पिता, भाई और बहन कहते थे कि उन्हें अधिक दहेज मिलना चाहिए था। शुरू में सब ठीक था, लेकिन बाद में उसका व्यवहार फिर से वैसा ही हो गया। वह ब्रेन डेड हो चुकी थी। डॉक्टरों ने कहा कि उसका इलाज संभव नहीं है।” 

निखिल ने इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने और उसके आधार पर कार्रवाई करने की अपील की है। उसका कहना है कि काजल की मौत घरेलू हिंसा और प्रताड़ना के कारण हुई है।

मृतिका काजल के पिता ने भी लगाई गुहार!

कथित रूप से उत्पीड़न और हिंसा के कारण मौत की भेंट चढ़ी काजल के पिता ने भी न्याय के लिए गुहार लगाई है।

काजल के पिता ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि “हमें 22 तारीख को पता चला। मेरे बेटे ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी 27 तारीख को मृत्यु हो गई।” मृतिका के पिता ने अपनी बेटी की मौत का ठिकरा उसके ससुराल वालों पर फोड़ते हुए कार्रवाई की मांग की है। मृतिका की मां ने भी बताया कि उसकी शादी 23 नवंबर, 2023 को हुई थी। उनके बीच शुरू से ही झगड़े होते थे। शादी के पहले दिन से ही वह मुझे सब कुछ बताती आ रही थी।” दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच गंभीरता से कर रही है, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

Exit mobile version