Border 2 Box Office Collection Day 7: सनी देओल की बॉर्डर 2 को रिलीज हुए एक हफ्ते हो चुके हैं लेकिन क्या यह लोगों के दिलों में उस कदर छाप छोड़ सकी है जिससे ऐसी शुरुआत हुई थी। बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 जानने के बाद निश्चित तौर पर आपको हैरानी हो सकती है। जहां कमाई में लगातार गिरावट देखी जा सकती है लेकिन हफ्ते भर की कमाई के बात करें तो निश्चित तौर पर यह धुरंधर पर दबदबा कायम करते हुए दिख रही है। जी हां, बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7 के बाद यह हफ्ते भर की कमाई में धुरंधर पर भारी पड़ती हुई नजर आई है।
Border 2 Box Office Collection Day 7 की कमाई में गिरावट के बीच देखें सनी देओल का हाल
जहां तक बात करें बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7 यानी गुरुवार की कमाई की तो 13% की कमी बुधवार से दर्ज की गई है और इसके साथ ही कलेक्शन 11.25 करोड़ रुपए रही। भारत में इसकी कमाई की बात करें तो कुल कमाई 224.25 करोड़ रुपये हो चुकी है। गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाले इस देशभक्ति आधारित फिल्म को लोगों से प्यार मिल रहा है और कमाई में उठा पटक जारी है। शुरुआत में धाकड़ कमाई करने वाली बॉर्डर 2 की रफ्तार धीमी हो गई है लेकिन कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है।
हफ्ते भर में धुरंधर को कमाई से मात दे रही है सनी देओल की बॉर्डर 2
वहीं बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7 से हटके अगर धुरंधर की कमाई की बात करें तो इसने भारत में 56 दिन में 835 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है। अगर हफ्ते भर की कमाई की बात करें तो रणवीर सिंह की फिल्म ने 207.25 करोड़ रुपए छापे थे। अगर ऐसे में हफ्ते पर की कमाई से तुलना करें तो बॉर्डर 2 का दबदबा देखा गया क्योंकि इसने भारत में 224.25 करोड़ रुपए हफ्ते भर में छाप चुकी है।
ऐसे में ओवरऑल कलेक्शन में आखिर बॉर्डर 2 और धुरंधर में से कौन किसे मात देती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है।
