Umar Nabi: दिल्ली धमाके से जुड़ी एक और अहम कड़ी सामने आ गई है। इस मामले में मुख्य आरोपी डॉक्टर उमर नबी का एक वीडियो तेजी से वायरल है जिसमें वो कट्टरता का प्रसार करते सुसाइड बम पर बड़ी टिप्पणी करते सुना जा सकता है। उमर नबी का ये वीडियो संदेश ऐसे दौर में आया है जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 पर हुए धमाके की जांच एनआईए कर रही है। दावा किया जा रहा है कि डॉक्टर उमर ने ये वीडियो दिल्ली धमाके से ठीक पहले किया था। फरीदाबाद के अल-फलाह यूनिवर्सिटी में कार्यरत डॉक्टर उमर नबी के इस वीडियो मैसेज ने व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल को बेनकाब कर दिया है। कैसे पढ़े-लिखे लोग कट्टरपंथी का भाव लिए आतंकियों का रुख अपना रहे हैं ये विचारणीय है।
दिल्ली धमाका से ठीक पहले रिकॉर्ड किया गया Umar Nabi का संदेश उड़ा रहा होश
सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो की खूब चर्चा हो रही है जिसमें कथित रूप से डॉक्टर उमर नबी को पक्ष रखते सुना जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि ये संदेश दिल्ली में लाल किला के निकट हुए धमाके से ठीक पहले का है।
वीडियो में उमर नबी कहता है कि “एक बहुत ही गलत समझी जाने वाली अवधारणा वह है जिसे आत्मघाती बम विस्फोट कहा जाता है। यह एक शहादत अभियान है। इस्लाम में इसे जाना जाता है। इसमें कई विरोधाभास हैं। इसके खिलाफ कई तर्क दिए गए हैं। शहादत अभियान वह होता है जिसमें व्यक्ति यह मान लेता है कि उसकी मृत्यु किसी खास जगह और समय पर होगी। कोई भी यह सटीक भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि उसकी मृत्यु कब और कहां होगी, और यह तभी होगा जब यह नियति में होगा।” डॉक्टर उमर आगे कहता है मृत्यु से मत डरो।
संदेश जारी कर सुसाइड बम को जायज ठहराना, मौत से न डरने की बात करना, ये सब कट्टरता का प्रसार करना है। इस वीडियो की जांच शुरू हो गई है और दिल्ली लाल किला धमाके में शामिल पूरे टेरर नेटवर्क का भंडाफोड़ करने की दिशा में कार्रवाई को रफ्तार दी जा रही है।
बेनकाब हुआ व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल!
दिल्ली धमाके के तार जिस अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं वहां सभी पढ़े-लिखे लोग हैं। डॉ मुजम्मिल, डॉ शाहीन, डॉ आदिल की गिरफ्तारी लाल किला मेट्रो स्टेशन के निकट हुए धमाके से जुड़े मामले में हुई है। इस प्रकरण में मास्टरमाइंड डॉक्टर उमर नबी का वीडियो संदेश भी सामने आ गया है। डॉक्टर उमर 10 नवंबर को हुए धमाके वाले दिन लाल किले के पास मस्जिद के पास देखा गया था जिसका वीडियो भी उपलब्ध है। जांच एजेंसियां इस मामले की गहन जांच कर व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल को बेनकाब करने का काम कर रही हैं।
