सोमवार, नवम्बर 10, 2025
होमख़ास खबरेंDwarka Expressway: दिल्ली से गुरुग्राम जाने वालों का सफर आसान लेकिन, जेब...

Dwarka Expressway: दिल्ली से गुरुग्राम जाने वालों का सफर आसान लेकिन, जेब पर पड़ेगा भयंकर भार, ज्यादा टोल टैक्स देने से बचने का जानें जुगाड़

Date:

Related stories

Dwarka Expressway: रोजाना दिल्ली से गुरुग्राम हजारों लोग काम और नौकरी के लिए आना -जाना करते हैं। लेकिन उन्हें सबसे बड़ी समस्या यहां पर मिलने वाले जाम से होती है। इसी समस्या के समाधान के लिए द्वारका एक्सप्रेसवे बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल 17 अगस्त 2025 को इसका उद्घाटन कर चुके हैं। लेकिन इसे अभी पूरी तरह से नहीं खोला गया है। खबरों की मानें तो फरवरी 2026 तक इस एक्सप्रेस वे को पूरी तरह से खोला जा सकता है। फिलहाल द्वारका एक्सप्रेसवे टोल टैक्स के रेट सामने आ गए हैँ। जिसकी वजह से यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, इस एक्सप्रेस वे को सबसे ज्यादा टैक्स वसूलने वाला बताया जा रहा है। देश के सबसे महंगे टोल प्लाजा के रुप में इसकी पहचान की जा रही है। यहां जानें कैसे यात्री अपनी जेब में पड़ने वाले भार से राहत पा सकते हैं।

Dwarka Expressway टोल टैक्स की कीमतें

द्वारका एक्सप्रेसवेटोल टैक्स की कीमतें
निजी वाहननिजी वाहनों के लिए सिंगल 220 रुपए और डबल ट्रिप 330 रुपये की कीमत तय की गई है।
कॉमर्शियल वाहनसिंगल ट्रिप 355 रुपये और डबल ट्रिप 535 रुपये की कीमत रखी गई है।
बस और ट्रकसार्वजनिक वाहन जैसे बस और ट्रक के लिए 745 रुपये सिंगल और 1120 रुपए डबल ट्रिप का टैक्स तय किया गया है।
3 एक्सल कॉमर्शियल व्हीकल्ससिंगल ट्रिप 815 रुपये और डबल ट्रिप का 1225 रुपये की टोल टैक्स कीमत रखी गई है।
चार पहियों वाले वाहनसिंगल ट्रिप 1425 रुपये और डबल ट्रिप 2140 रुपए का टोल टैक्स रखा गया है।

द्वारका एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर नहीं रुकेगा कोई भी वाहन

इस द्वारका एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा पर किसी भी वाहन को अपनी बारी का इंतजार करने के लिए नहीं रुकना पड़ेगा। क्योंकि यहां पर फ्री फ्लो टोलिंग सिस्टम लगाया गया है। टोल टैक्स वसूलने के लिए फास्ट टैग स्कैनिंग होगी। जिसकी वजह से अपने आप ही टोल टौक्स कट जाएगा।

द्वारका एक्सप्रेस वे टोल टैक्स से कैसे करें बचत?

द्वारका टोल प्लाजा बहुत जल्द खुलने वाला है। ऐसे में यात्री को दिल्ली से गुरुग्राम जाने के लिए 29 किलो मीटर का एक्सप्रेस वे तैयार किया गया है। यात्री पैसे बचाने के लिए 340 रुपए का मंथली टोल पास बनवा सकता है। अगर कोई यात्री प्रतिदिन खेड़कीदौला टोल प्लाजा से महिपालपुर तक यात्रा करता है तो वो इस सस्ते पर जाने के लिए पास के जरिए पैसों की बचत कर सकता है।

दिल्ली से गुरुग्राम को जोड़ने वाले एक्सप्रेस का रुट मैप क्या है?

द्वारका एक्सप्रेस वे का रुट मैप दिल्ली के NH-48, महिपालपुर, द्वारका से लेकर गुरुग्राम, खेड़की दौला टोल प्लाजा तक है। ये एक्सप्रेस वे गुरुग्राम के 83, 84, 99 से लेकर 113 सेक्टर को जोड़ेगा। द्वारका एक्सप्रेस वे सिर्फ दिल्ली और गुरुग्राम की दूरी ही नहीं कम करेगा बल्कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 तक यात्री को पहुंचने में मदद करेगा। आस-पास इलाके इससे कनेक्ट होंगे। खबरों की मानें तो द्वारका एक्सप्रेस वे टोल टैक्स को 17 नवंबर 2025 तक खोला जा सकता है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories