Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही Rajeev Kumar ने दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर्स के लिए दिए जाने वाले सहूलियतों की घोषणा की है। मुख्य चुनाव आयुक्त की ओर से स्पष्ट किया गया है कि दिल्ली एसेंबली इलेक्शन में 85 वर्ष से अधिक की आयु वाले बुजुर्ग और साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए सहूलियतें दी जाएंगी। उनकी सुविधा का ख्याल रखते हुए विभिन्न मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर और रैंप मौजूद होगा। इसके अलावा चुनाव आयोग की ओर से गर्भवती महिलाओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए कतारों में बेंच भी लगाई जाएंगी, ताकि उन्हें असुविधा न हो। राजीव कुमार ने Delhi Assembly Election के लिए तारीखों की घोषणा करने के साथ EVM की विश्वसनीयता को लेकर उठ रहे सवालों का भी जवाब दिया है।
EVM पर उठ रहे सवालों के बीच Rajeev Kumar ने रखा ECI का पक्ष
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार वे ईवीएम की विश्वसनीयता पर उठ रहे सवालों के बीच ECI का पक्ष रखा है। Rajeev Kumar ने दिल्ली एसेंबली इलेक्शन की चुनावी तारीखों की घोषणा के बाद कहा कि “ईवीएम में अविश्वसनीयता या किसी खामी का कोई सबूत नहीं है। ईवीएम में वायरस या बग आने का कोई सवाल ही नहीं है। ईवीएम में अवैध वोटों का कोई सवाल ही नहीं है। इसमें कोई धांधली संभव नहीं है। हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट लगातार अलग-अलग फैसलों में सभी आरोपों को खारिज कर रहे हैं। ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप निराधार हैं।”
Delhi Assembly Election से पहले मतादाता सूची को लेकर उठ रहे सवालों पर राजीव कुमार का कहना है कि “भारतीय मतदाता बेहद जागरूक हैं। मतदाता सूची को लेकर कहानियां अब भी चल रही हैं। लगभग 70 चरण हैं जिनमें राजनीतिक दल और उम्मीदवार हमारे साथ रहते हैं। तमाम दावे और जो आपत्तियां आती हैं, उन्हें सभी राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जाता है। फॉर्म 7 के बिना कोई विलोपन नहीं किया जा सकता है।”
ECI ने किया Delhi Assembly Election शेड्यूल का ऐलान
चुनाव आयोग ने आज अंतत: दिल्ली एसेंबली इलेक्शन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई शेड्यूल के मुताबिक दिल्ली में 5 फरवरी 2025 को एक चरण में मतदान संपन्न होंगे। वहीं 8 फरवरी को मतगणना कर चुनावी नतीजों की घोषणा की जाएगी। Delhi Assembly Election में उतरने वाले उम्मीदवार 17 जनवरी तक नामांकन कर सकते हैं। वहीं 18 जनवरी को नामांकन की जांच की जाएगी। बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा और BJP, AAP, कांग्रेस समेत अन्य कुछ राजनीतिक दल चुनावी रण का हिस्सा बनेंगे।