Home देश & राज्य दिल्ली Delhi News: दिल्ली के द्वारका में बड़ा हादसा, एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले...

Delhi News: दिल्ली के द्वारका में बड़ा हादसा, एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा, JCB ऑपरेटर की मौत

0
dwarka expressway
dwarka expressway

Delhi News: दिल्ली के द्वारका में बड़ा ही दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां फ्लाईओवर का एक हिस्सा जेसीबी ऑपरेटर पर गिर गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। ये हादसा दिल्ली गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर शिव मूर्ति के नजदीक बन रहे फ्लाईओवर के पास सुबह करीब 10 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर का एक बड़ा हिस्सा जेसीबी ऑपरेटर पर गिर गया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: Cyclone Biparjoy: ‘बिपरजॉय’ पर IMD का बड़ा अपडेट, पिछले 6 घटों में धीमी पड़ी रफ्तार, द्वारका में नहीं करेगा लैंडफॉल

JCB ऑपरेटर ने अस्पताल में तोड़ा दम

जानकारी के मुताबिक दिल्ली से द्वारका के बीच बन रहे इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चला हुआ है। इसी दौरान ये हादसा पेश आया। जहां फ्लाईओवर का एक हिस्सा जेसीबी पर गिर गया। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय जेसीबी में ऑपरेटर भी मौजूद था। निर्माणाधीन फ्लाईओवर का मलबा गिरने के चलते जेसीबी का कचूमर बन गया था। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी से ऑपरेटर को बाहर निकाला और आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने सुपरवाइजर-मैनेजर को पकड़ा

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साइट से सुपरवाइजर और एक मैनेजर को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। ये हादसा कैसे और क्यों हुआ ? इसकी जांच की जा रही है। बता दें कि दिल्ली से द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए इस फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। इस फ्लाईओवर के बनने से दोनों तरफ का यातायात काफी सुगम हो जाएगा और लोगों को जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: Ration Card के खोने पर न लें टेंशन, बस इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर बनवाएं डुप्लीकेट कार्ड

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version