Kesari Chapter 2: 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी पर से पर्दा उठने वाला है। वहीं दिल्ली में एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें न सिर्फ सितारे बल्कि बीजेपी के दिग्गज नेता भी नजर आए। सोशल मीडिया पर झलकियां चर्चा में है जहां अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज से पहले हर किसी के चेहरे पर एक जुनून देखने को मिला। दिल्ली में चाणक्यपुरी में केसरी चैप्टर 2 की स्क्रीनिंग के अलावा जलियांवाला बाग की अनकही कहानी देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं स्क्रीनिंग के दौरान Akshay Kumar के साथ कौन-कौन से बीजेपी नेता नजर आए हैं।
Kesari Chapter 2 स्टार्स अक्षय कुमार और आर माधवन संग दिखे ये बीजेपी नेता
सोशल मीडिया पर तमाम झलकियां चर्चा में है। Akshay Kumar और आर माधवन की Kesari Chapter 2 द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ जालियांवाला बाग के लिए चाणक्यपुरी के थिएटर में एक स्पिनिंग आयोजित की गई जहां यूनियन मिनिस्टर हरदीप सिंह पूरी, बीजेपी एमपी बांसुरी स्वराज और अनुराग ठाकुर के अलावा दिल्ली के मंत्री मजिंदर सिंह सिरसा को देखा गया। वे आर माधवन और अक्षय कुमार के साथ पोज़ देते हुए नजर आए। इस दौरान सितारों और भाजपा मंत्री एक दूसरे के साथ काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करते हुए नजर आए।
Akshay Kumar की Kesari Chapter 2 को लेकर लोगों में एक अलग खुमार
केसरी चैप्टर 2 को लेकर एक अलग ही जोश लोगों में नजर आ रहा है। अक्षय कुमार की करियर में यह फिल्म माइलस्टोन साबित हो सकती है ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। सी संकरण नायर की भूमिका में Akshay Kumar कोर्ट रूम में तहलका मचाने वाले हैं और उनके सामने आर माधवन नजर आएंगे। ऐसे में अक्षय की Kesari Chapter 2 को लेकर लोगों की बेताबी निश्चित तौर पर देखने वाली है। अंग्रेजी हुकूमत से जंग लड़ने के लिए सी संकरण नायर ने किस तरह कोर्ट में खटिया खड़ी की थी और जनरल डायर पर सवाल उठाया था। यह सिनेमाघरों में देखना दिलचस्प है। देशभक्ति की यह कहानी फिलहाल फैंस के बीच चर्चा में है।
केसरी चैप्टर 2 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है जिसमें अनन्या पांडे भी नजर आएंगी हालांकि दिल्ली में रखी गई स्क्रीनिंग के वीडियो में एक्ट्रेस गायब दिखी।