Namo Bharat Train: अखिरकार दिल्लीवासियों का अब इंतजार खत्म हो गया है और Namo Bharat Train की एंट्री राजधानी दिल्ली में हो चुकी है। बता दें कि इसका उद्घाटन PM Modi ने किया। गौरतलब है कि अब 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का परिचालन शुरू हो चुका है। सबसे खास बात यह है कि अब दिल्ली से मेरठ की पहुंच और आसान हो जाएगी, साथ ही समय भी बचेगा। बता दें कि खुद प्रधानमंत्री ने इस ट्रेन में सफर किया। इस दौरान उन्हें ट्रेन में मौजूद नौजवानों ने कई भेंट भी सौंपे।
Namo Bharat Train की दिल्ली में हुई धमाकेदार एंट्री
आज यानि 5 जनवरी 2025 को नमो भारत ट्रेन की राजधानी दिल्ली में धमाकेदार एंट्री हो गई है। मालूम हो कि अब इसका परिचालन दिल्ली के न्यू अशोक नगर स्टेशन और आनंद विहार स्टेशन तक शुरू हो गया है। गौरतलब है कि आनंद विहार में एक रेलवे स्टेशन, एक बस अड्डा है, जिसके कारण यहां बड़ा संख्या में यात्री आते है। Namo Bharat Train का परिचालन शुरू होने बाद दिल्ली के अन्य राज्यों में जाना और आसान हो जाएगा। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने खुद इस ट्रेन में सफर किया।
युवाओं ने PM Modi को दिए कई खास तोहफे
आपको बता दें Namo Bharat Train में सफर के दौरान कई युवाओं ने पीएम मोदी को बेहद सुंदर और आकर्षक भेंट दिए, जिसका वीडियो खुद पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है। सफर के दौरान प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन पेमेंट कर टिकट खरीदा,
उन्होंने नमो भारत ट्रेन में एंट्री किया, पहले से ही कई युवा और बच्चे उनका इंतजार कर रहे थे। कई युवाओं ने उन्हें सुंदर तस्वीरें भेंट की, तो कई नन्ही बच्चियों ने उन्हें कविता सुनाई। इस दौरान पीएम मोदी काफी खुश नजर आएं और बातचीत करते हुए दिखें।
क्यों खास है दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर
मालूम हो कि बड़ी संख्या में लोग मेरठ से दिल्ली और गाजियाबाद काम के सिलसिले में आते है। 82 किलोमीटर इस लंबे कॉरिडोर का 55 किलोमीटर की हिस्सा शुरू हो चुका है। पूरे कॉरिडोर के पूरा होने के बाद महज 35 से 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुंचा जा सकेगा, जिससे समय की काफी बचत होगा। अभी दिल्ली से मेरठ लोग बस या कैब के माध्यम से जाते है, जिसमे अच्छा खासा समय लगता है।