Tuesday, January 14, 2025
Homeख़ास खबरेंपहली बार Namo Bharat Train की दिल्ली में हुई धमाकेदार एंट्री; सफर...

पहली बार Namo Bharat Train की दिल्ली में हुई धमाकेदार एंट्री; सफर के दौरान युवाओं ने PM Modi को दिए कई खास तोहफे; देखें वीडियो

Date:

Related stories

EVM पर Congress के सहयोगी CM Omar Abdullah के बदले सुर! Z-Morh Tunnel के उद्घाटन सत्र में PM Modi की जमकर की तारीफ

Omar Abdullah: सोनमर्ग में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन कई राजनीतिक संभावनाओं के द्वार खोल रहा है। ऐसी संभावना राजनीतिक बयानबाजी को देखते हुए लगाई जा रही है। दरअसल, आज Z-Morh Tunnel के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की भर-भरकर तारीफ की है।

Jammu-Kashmir में पर्यटकों को PM Modi की सौगात! जानें Z-Morh Tunnel अर्थव्यवस्था को दुरुस्त कर कैसे साबित होगा मील का पत्थर?

Z-Morh Tunnel: उत्तर भारत में जहां एक ओर महाकुंभ के शुरुआत की धूम है, तो वहीं जम्मू-कश्मीर में आज बहुप्रतिक्षित जेड मोड़ टनल सुर्खियों का विषय बना है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर 2700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले 6.4 किमी लंबे जेड मोड़ टनल, सोनमर्ग का उद्घाटन करने वाले हैं।

PM Modi Nikhil Kamath Podcast: ‘हम न्यूट्रल नही हैं..,’ दुनिया में छिड़ी जंग के बीच पीएम मोदी का स्पष्ट रुख, विश्व को दिया अहम...

PM Modi Nikhil Kamath Podcast: दुनिया के कई देश जंग की आग में झुलस रहे हैं। कहीं आस्तित्व की जंग छिड़ी है, तो कहीं दबदबे की जंग की है। इन सबके बीच भारत ने एक हार फिर अपना रुख स्पष्ट करते हुए विश्व पटल पर अहम संदेश देने का काम किया है।

‘भारत दुनिया की कुशल प्रतिभा..,’ Pravasi Bharatiya Divas 2025 पर Odisha में गरजे PM Modi, S Jaishankar ने भी साझा किए विचार

Pravasi Bharatiya Divas 2025: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आज 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर खास कार्यक्रम आयोजित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी प्रवासी भारतीय दिवस 2025 पर आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा बनने ओडिशा पहुंचे हैं।

Namo Bharat Train: अखिरकार दिल्लीवासियों का अब इंतजार खत्म हो गया है और Namo Bharat Train की एंट्री राजधानी दिल्ली में हो चुकी है। बता दें कि इसका उद्घाटन PM Modi ने किया। गौरतलब है कि अब 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का परिचालन शुरू हो चुका है। सबसे खास बात यह है कि अब दिल्ली से मेरठ की पहुंच और आसान हो जाएगी, साथ ही समय भी बचेगा। बता दें कि खुद प्रधानमंत्री ने इस ट्रेन में सफर किया। इस दौरान उन्हें ट्रेन में मौजूद नौजवानों ने कई भेंट भी सौंपे।

Namo Bharat Train की दिल्ली में हुई धमाकेदार एंट्री

आज यानि 5 जनवरी 2025 को नमो भारत ट्रेन की राजधानी दिल्ली में धमाकेदार एंट्री हो गई है। मालूम हो कि अब इसका परिचालन दिल्ली के न्यू अशोक नगर स्टेशन और आनंद विहार स्टेशन तक शुरू हो गया है। गौरतलब है कि आनंद विहार में एक रेलवे स्टेशन, एक बस अड्डा है, जिसके कारण यहां बड़ा संख्या में यात्री आते है। Namo Bharat Train का परिचालन शुरू होने बाद दिल्ली के अन्य राज्यों में जाना और आसान हो जाएगा। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने खुद इस ट्रेन में सफर किया।

युवाओं ने PM Modi को दिए कई खास तोहफे

आपको बता दें Namo Bharat Train में सफर के दौरान कई युवाओं ने पीएम मोदी को बेहद सुंदर और आकर्षक भेंट दिए, जिसका वीडियो खुद पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है। सफर के दौरान प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन पेमेंट कर टिकट खरीदा,

उन्होंने नमो भारत ट्रेन में एंट्री किया, पहले से ही कई युवा और बच्चे उनका इंतजार कर रहे थे। कई युवाओं ने उन्हें सुंदर तस्वीरें भेंट की, तो कई नन्ही बच्चियों ने उन्हें कविता सुनाई। इस दौरान पीएम मोदी काफी खुश नजर आएं और बातचीत करते हुए दिखें।

क्यों खास है दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर

मालूम हो कि बड़ी संख्या में लोग मेरठ से दिल्ली और गाजियाबाद काम के सिलसिले में आते है। 82 किलोमीटर इस लंबे कॉरिडोर का 55 किलोमीटर की हिस्सा शुरू हो चुका है। पूरे कॉरिडोर के पूरा होने के बाद महज 35 से 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुंचा जा सकेगा, जिससे समय की काफी बचत होगा। अभी दिल्ली से मेरठ लोग बस या कैब के माध्यम से जाते है, जिसमे अच्छा खासा समय लगता है।

Latest stories