Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल बजाने वाले हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रविवार से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। राहुल गांधी ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर अपनी आधिकारिक पोस्ट के जरिए जानकारी भी दी है। राहुल गांधी ने बताया है कि वोटर अधिकार यात्रा बिहार के सासाराम से शुरू होगी। इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी उनके साथ होंगे।
Rahul Gandhi की वोटर अधिकार यात्रा का बिहार चुनाव पर पड़ेगा प्रभाव?
लोकसभा में विपक्षी दल के नेता राहुल गांधी ने बताया है कि बिहार चुनाव के मद्देनजर वोटर अधिकार यात्रा 16 दिन चलेगी। यह यात्रा बिहार के 20 से अधिक जिलों से होकर गुजरेगी। 1300 किलोमीटर लंबी इस यात्रा को बिहार चुनाव पर काफी गहरा प्रभाव डालने वाली माना जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व प्रमुख के मुताबिक, यह यात्रा एक व्यक्ति, एक वोट’ की रक्षा की लड़ाई है। राहुल गांधी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि संविधान को बचाने के लिए बिहार में हमारे साथ जुड़िए।
वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘ये लड़ाई अब सिर्फ़ चुनाव की नहीं बल्कि अब बिहार और बिहारियों के सम्मान, स्वाभिमान, अधिकार और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई बन चुकी है। “वोटर अधिकार यात्रा” का यह आंदोलन जन जन का जयघोष बन गया है! इस आंदोलन में सिर्फ़ बिहार के 14 करोड़ बिहारवासी ही नहीं बल्कि देश की 140 करोड़ न्यायप्रिय जनता भावनात्मक रूप से हमारे आपके साथ जुड़ेगी और चलेगी।’
क्या प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देगा निर्वाचन आयोग?
उधर, जानकारी के मुताबिक, निर्वाचन आयोग रविवार को दोपहर 3 बजे के करीब नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चुनाव आयोग इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ा कोई बड़ा ऐलान कर सकता है। साथ ही कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चुनाव आयोग कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi के वोट चोरी के आरोपों का जवाब भी दे सकता है।
राहुल गांधी ने लगाए थे वोट चोरी के गंभीर आरोप
गौरतलब है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता Rahul Gandhi ने 7 अगस्त को चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए वोटों में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। कांग्रेस सांसद ने कर्नाटक की एक सीट की वोटर लिस्ट दिखाते हुए कहा था कि वोटर सूची में कई सारे लोग फर्जी हैं। वहीं, इसके बाद चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के दावों पर कहा था कि अगर कांग्रेस सांसद अपने दावों को सही मानते हैं, तो हलफनामे पर हस्ताक्षर कर चुनाव आयोग में जमा करें।