Rekha Gupta: पूरे 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी का वापसी हुई है। जिसके बाद Delhi CM के रूप में नवनिर्वाचित Rekha Gupta शपथ लेने के बाद से ही अपने काम में जुट गई है, मालूम हो कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बने केवल 12 दिन ही हुई है, सीएम Rekha Gupta समेत दिल्ली के सभी मंत्री मैदान में उतर चुके है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान सबसे चर्चित मुद्दा यमुना में अब बीजेपी सरकार क्रूज चलाने पर विचार कर रही है। गौरतलब है कि क्रूज चलने के बाद दिल्लीवासी क्रूज का मज ले सकेंगे। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
Rekha Gupta जल्द दिल्लीवासियों को दें सकती है बड़ा तोहफा
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक दिल्ली के यमुना नदी में जल्द क्रूज चलने वाला है। आपको बता दें कि शपथ के बाद से ही Delhi CM एक्शन मोड में है। बता दें कि दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विभाग ( डीटीटीडीसी) ने योग्य ऑपरेटर की तलाश के लिए एक टेंडर जारी किया है। प्रस्ताव के अनुसार यह क्रूज काफी आधुनिक होगा, साथ ही क्रूज सेवा दो सोलर या इलेक्ट्रिक बैटरी से चलने वाली नावें होंगी। गौरतलब है कि Rekha Gupta ने अपने सभी मंत्रियों को भी ग्राउंड पर काम करने के लिए कहा है ताकि, दिल्ली वालों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही ये क्रूज सेवा सोनिया विहार से जगतपुर तक चलाई जा सकती है। वहीं इसकी कुल लंबाई 7 से 8 किलोमीटर के बीच रह सकती है।
दिल्ली के लोग क्रूज सेवाओं का भी उठा सकेंगे मजा
गौरतलब है कि दिल्ली में ऐसी किसी प्रकार की सुविधा नहीं थी, वहीं अब माना जा रहा है कि जल्द दिल्लीवासी क्रूज का सफर कर सकेंगे। इसके साथ सेफ्टी का ध्यान रखा जाएगा, जिसमे लाइफ जैकेट्स, अनाउंसमेंट सिस्टम और इनबोर्ड बायो-टॉयलेट समेत कई सुविधाएं भी मिलेगी। गौरतलब है कि Delhi CM, Rekha Gupta शपथ के बाद से ही लगातार मीटिंग कर रही है, ताकि दिल्ली के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सके। गौरतलब है कि इस क्रूज में एक साथ 20 से 30 लोगों के बैठने की जगह होगी, साथ ही लोग इस राइड का लुत्फ उठा सकेंगे, जो अपने आप में एक अनोखा अनुभव होगा। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि Rekha Gupta इसे लेकर कब तक ऐलान करती है।