Home ख़ास खबरें Rekha Gupta: खुशखबरी! Delhi CM का झुग्गीवासियों को खास तोहफा, शौचालय, स्नानघर...

Rekha Gupta: खुशखबरी! Delhi CM का झुग्गीवासियों को खास तोहफा, शौचालय, स्नानघर के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ; जानें पूरी डिटेल

Rekha Gupta: ने झुग्गीवासियों को खास तोहफा देते हुए शौचालय, स्नानघर के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया, जिससे वहां पर रहे लोगो को फायदा होगा।

0
Rekha Gupta
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Rekha Gupta: दिल्ली में बीजेपी की सरकार आने के बाद लगातार विकास कार्यों में तेजी देखी जा रही है, यहां तक की खुद Delhi CM उन जगहों का जायजा ले रही है, जहां निर्माण कार्य किया जा रहा है। बता दें कि बीते दिन ही मुख्यमंत्री Rekha Gupta ने कनॉट प्लेस में स्थित फायर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया था। वहीं आज सीएम ने झुग्गीवासियों को खास तोहफा देते हुए शौचालय, स्नानघर के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया वहां पर आसापास में रहने वाले झुग्गी बस्ती के लोग शौचालय, स्नानघर का उपयोग कर सकें। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल से दी।

Rekha Gupta ने पीतमपुरा, शालीमार बाग समेत कई जगहों पर विकास कार्यों का किया शुभारंभ

आपको बता दें कि Delhi CM ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकार देते हुए लिखा कि “आज शालीमार बाग विधानसभा के G & JU ब्लॉक पीतमपुरा, CA ब्लॉक शालीमार बाग सेवा बस्ती और U & V ब्लॉक (गेट नंबर 7) तक के क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और ज़मीनी हालात की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान G & JU ब्लॉक, सेवा बस्ती और U & V ब्लॉक में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ भी किया गया। पानी की पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू किया गया है, जिससे शालीमार बाग के सभी ब्लॉकों में पानी की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित होगा”।

Delhi CM ने झुग्गीवासियों को दी बड़ी सौगात

बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री Rekha Gupta ने आगे लिखा कि “सेवा बस्ती क्षेत्र में झुग्गीवासियों के लिए नाली, शौचालय, खड़ंजा और विशेष रूप से स्नानघर की सुविधा के निर्माण का कार्य शुरू हुआ। साथ ही नाले की सफाई का कार्य भी प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा है। U & V ब्लॉक में सड़क निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया गया है, संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध, प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किए जाएं ताकि जनता को जल्द लाभ मिल सके”।

दिल्ली में विकास कार्यों में आई भारी तेजी

आपको बता दें कि Rekha Gupta के मुख्यमंत्री बनने के बाद दिल्ली में विकास कार्यों में तेजी आई है, चाहे वह सड़क निर्माण हो या फिर यमुना की सफाई हो या फिर नालों में बह रहा पानी हो। इसके साथ ही अन्य जगहों पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहे है। इसके अलावा मानसून से पहले ही Delhi CM ने अधिकारियों को सख्त आदेश दे दिया है, कि कही जलभराव की समस्या न हो।

Exit mobile version