Urfi Javed: पहलगाम टेरर अटैक जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है और सोशल मीडिया पर दिल को दहला देने वाली झलकियां देख कलेजा कांप रहा है। इस सबके बीच उर्फी जावेद का दिमाग ठनक उठा है क्योंकि श्रीनगर से दिल्ली जाने का किराया एयरलाइंस की तरफ से बढ़ा दिया गया है। यह निश्चित तौर पर आम जनता के लिए किसी मार से कम नहीं है जो श्रीनगर में फिलहाल फंसे हुए हैं। Pahalgam Terror Attack के बाद एयरलाइंस की किराए में बढ़ोतरी को देख Urfi Javed ने त्रासदी में बिजनेस अवसर बताया है। आइए जानते हैं क्या कहा एक्ट्रेस ने।
पहलगाम टेरर अटैक के बीच उर्फी जावेद हुई मुखर

दरअसल इंस्टाग्राम स्टोरी पर Urfi Javed ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें श्रीनगर से नई दिल्ली जाने के लिए 65000 से लेकर 70000 तक का किराया दिखाया जा रहा है। इसे लेकर उर्फी जावेद ने लिखा, “जब त्रासदी बिजनेस अवसर बन जाए। एयरलाइंस ने किराए में बढ़ोतरी कर दी है।” यह किराया उन लोगों के लिए निश्चित तौर पर काफी ज्यादा है जो मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं। वह चाह कर भी एयरलाइंस के सर्विस का लुत्फ नहीं उठा सकते हैं।
Urfi Javed किसी भी बात को कहने में नहीं रहती है पीछे
बात करें श्रीनगर से दिल्ली की तो आम दिनों में यह किराया 5000 से 6000 के बीच होता है लेकिन Pahalgam Terror Attack के बाद किराए में बढ़ोतरी की गई है जिसे देखकर उर्फी जावेद चुप नहीं रह सकी। एक्ट्रेस अपनी बात हर दफा बेबाक होकर रखने में आगे रहती है। ऐसे में इस बार भी वह मुखर हुई और इस गंभीर मुद्दे को सबके सामने रखने की कोशिश करती हुई नजर आई।
गौरतलब है कि पहलगाम टेरर अटैक में 26 लोगों की मौत बताई जा रही है और इसे लेकर दुनिया भर में लोग स्तब्ध है। हिंदू नाम पूछने के बाद आतंकी द्वारा गोली दागने की इस खबर ने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। वहीं इस पर Urfi Javed भी रिएक्ट करती हुई दिखी। वैसे यह पहली दफा नहीं है जब एक्ट्रेस किसी मुद्दे पर मुखर हुई हो।