Home देश & राज्य दिल्ली G20 Summit Delhi: दिल्ली में शिवलिंग जैसे फव्वारे लगाने का मचा बवाल,...

G20 Summit Delhi: दिल्ली में शिवलिंग जैसे फव्वारे लगाने का मचा बवाल, AAP बोली- हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ कर रही BJP

G20 Summit Delhi जी-20 सम्मेलन के लिए दिल्ली को सजाने-संवारने का काम अंतिम चरण में है। इसका श्रेय लेने के होड़ में जुटी भाजपा व आम आदमी पार्टी अब धौलाकुआं में लगे शिवलिंग के आकार के फव्वारे को लेकर एक-दूसरे को घेरने में जुट गई है। AAP ने BJP पर निशाना साधते हुए इसे हिंदुओं का अपमान बताया है।

0
G20 Summit in Delhi
G20 Summit in Delhi

G20 Summit Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जी-20 सम्मेलन (G20 Summit 2023) की बैठकों के लिए सजकर तैयार हो चुकी है। वहीं, दिल्ली में की गई तैयारियों का श्रेय लेने की होड़ भी शुरू हो गई है। इसी बीच दिल्ली में शिवलिंग जैसे फव्वारे लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। राज्य की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस मुद्दे को लेकर BJP पर निशाना साधा है। AAP ने इस देश के करोड़ों हिंदुओं का अपमान बताया है।

‘शिवलिंग का अपमान कर BJP लूट रही वाहवाही’

दरअसल, जी-20 सम्मेलन की तैयारियों के तहत दिल्ली के धौलाकुआं समेत कई इलाकों में शिवलिंग के आकार के फव्वारे लगाए हैं। जिस पर AAP ने BJP को घेरा है। AAP ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Lieutenant Governor Vinay Saxena) और BJP पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।

AAP सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “मोदी जी के नेतृत्व में शिवलिंग का अपमान किया गया और बेशर्म भाजपाई मोदी की तारीफ कर रहे हैं। दिल्ली के LG शिवलिंग का अनादर करके वाहवाही लूट रहे हैं। BJP को देश से माफी मांगनी चाहिये.. LG पर कार्यवाही करो।”

हिंदुवादी संगठनों ने भी जताई कड़ी आपत्ति

दूसरी तरफ हिंदुवादी संगठन भी इसके विरोध में उतर आए हैं। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने इसे हिंदुओं का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह का कतृय बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिवलिंग जैसे फव्वारे लगाने के आदेश देने वाले अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए।

उन्होंने तत्काल इन फव्वारों को हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं, हिंदू महासभा ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताई है और LG को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। महासभा ने केंद्र सरकार ने इन्हें तुरंत हटाए जाने की मांग उठाई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version