सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंक्यों 18 तारीख बना दिल्ली के इन स्कूलों के लिए सिरदर्द, DPS...

क्यों 18 तारीख बना दिल्ली के इन स्कूलों के लिए सिरदर्द, DPS समेत इन विद्यालयों का नामोनिशान खत्म करने की मिली धमकी

Date:

Related stories

Delhi Schools Bomb Threats: बच्चे जिन्हें देश का भविष्य कहा जाता है और यह भी सच है कि उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ना सिर्फ उनके परिवार बल्कि स्कूल की भी होती है। स्कूल जहां बच्चे पढ़ाई करने के लिए जाते हैं और यह उनके भविष्य को संभालने में काफी अहम भूमिका निभाती है। वहीं दिल्ली स्कूल बम थ्रेट्स के पीछे हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां कहा जा रहा है कि डीपीएस स्कूल समेत तीन स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी दी गई है। Delhi Schools Bomb Threats निश्चित तौर पर वहां पढ़ने वाले बच्चे के अभिभावक को खौफ में डाल देने के लिए काफी है। हालांकि Delhi Police की तरफ से सावधानी बरती जा रही है।

स्कूल को धमकी मिलने के बाद किस तरह बरती जा रही सावधानी

लेटेस्ट रिपोर्ट की माने तो दिल्ली पब्लिक स्कूल यानी डीपीएस जो द्वारका में स्थित है। इसके अलावा मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल और श्रीराम वर्ल्ड स्कूल का नाम उस लिस्ट में है जिन्हें बॉम्ब को लेकर धमकी दी गई। ऐसे में सावधानी के तौर पर पुलिस और बमनिरोधक दस्ते के साथ दमकल विभाग की टीम वहां मौजूद है ताकि किसी भी घटना को अंजाम न दिया जा सके। पुलिस Delhi Schools Bomb Threats मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी हुई है और उसके पीछे छिपे चेहरे को ढूंढने की जद्दोजहद कर रही है।

18 तारीख को ही मिली थी पहले भी Delhi Schools Bomb Threats

इस सब के बीच 18 अगस्त को मिली धमकी इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि आज से 1 महीने पहले भी दिल्ली स्कूल बम थ्रेट्स दी गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 18 जुलाई को Delhi के 45 से अधिक स्कूलों और तीन कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी जो काफी चर्चा में रहा था। जहां कहा गया था कि “नमस्ते मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैंने स्कूल के कमरों में कई ट्राईनाइट्रोटोल्यूइन रखे हैं। प्लास्टिक के बैग में इसे छुपाया गया है। हालांकि यह सिर्फ झूठी धमकी निकली थी।

दिल्ली के स्कूलों में इस तरह से धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों को वापस घर भेज दिया ताकि कोई भी दुर्घटना ना हो। वे अपने घर पर सुरक्षित रह सके लेकिन यह खौफनाक धमकी क्या अंजाम लेती है इसपर सबकी नजरें रहने वाली है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories