Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यदिल्लीWrestlers Protest: पहलवानों के साथ हुई झड़प के बाद CM केजरीवाल बोले-...

Wrestlers Protest: पहलवानों के साथ हुई झड़प के बाद CM केजरीवाल बोले- ‘घमंड में पूरी भाजपा का दिमाग खराब हो चुका है’

Date:

Related stories

Delhi Election 2025: राजधानी में केजरीवाल का ‘विकास मॉडल’ चलेगा या कुछ और? बढ़ती सियासी सरगर्मी के बीच पढ़ें खास रिपोर्ट

Delhi Election 2025: दिल्ली में विकास की राजनीति पर जनता वोट करेगी। मगर, विकास का मॉडल क्या है, किसका है जिसे जनता पसंद कर रही है? विकास की राजनीति का दावा ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास’ का नारा देने वाली बीजेपी भी करती है।

Delhi Election 2025: महिलाओं का रुझान क्या Arvind Kejriwal के लिए साबित होगा वरदान? यहां समझें समीकरण

Delhi Election 2025: महिला वोटर दिल्ली चुनाव नतीजे तय करने जा रही हैं। दिल्ली में चुनाव दर चुनाव महिला वोटरों की भागीदारी बढ़ी है और वह निर्णायक रही हैं। न सिर्फ महिला वोटरों की संख्या बढ़ी है बल्कि मतदान में उनकी भागीदारी भी बढ़ी है।

Wrestlers Protest: राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर के पास हाईवोल्टेड स्तर का धरना जारी है। भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों द्वारा कड़ा विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐसे में इस विरोध-प्रदर्शन के बीच बीती रात यानि कि बुधवार को पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच कथित तौर से मामला बढ़ गया।

झड़प के बाद तेज हुई राजनीति

दरअसल, पुलिस और पहलवानों के मध्य गंभीर झड़प हुई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। वहीं, बताया जा रहा है कि पहलवानों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद सियासत का पारा अपने चरम पर पहुंच गया। इस पूरे मसले पर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की भाजपा सरकार और दिल्ली पुलिस को आड़े हाथों लिया है।

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: AAP सांसद संजय सिंह बोले- ‘ईडी ने खत लिखकर मांगी है माफी’, CM बोले- पीएम को यह शोभा नहीं देता

केजरीवाल ने साधा तीखा निशाना

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘देश के चैम्पियन खिलाड़ियों के साथ इतना ग़लत बर्ताव..? ये बेहद दुखद और शर्मनाक है। घमंड में पूरी भाजपा का दिमाग़ ख़राब हो चुका है। ये लोग सिर्फ़ गुंडागर्दी से सारा सिस्टम हाँकना चाहते हैं। पूरे सिस्टम का मज़ाक़ बनाकर रख दिया है इन्होंने। देश के सभी लोगों से मेरी अपील- अब बस… अब और नहीं…भाजपा की गुंडागर्दी बर्दाश्त मत करो, भाजपा को उखाड़ने के साथ अब इन्हें भगाने का वक्त भी आ गया है।‘

सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट्स

सीएम केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट्स आएं। एक यूजर ने कहा कि आपकी दिल्ली में हो रहा है, कुछ करिए मुख्यमंत्री जी। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि शीशमहल में ले जाओ क्यों जंतर-मंतर पर बैठा रखा है।

बुधवार रात को हुआ जोरदार हंगामा

आपको बता दें कि बुधवार रात को हंगामा हुआ। इस पर पहलवानों की तरफ से कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने हमारे साथ मारपीट की शुरुआत की। पहलवान विनेश फोगाट ने दावा कि पुलिस के एक जवान ने शराब के नशे में उनके भाई के साथ धक्कामुक्की की। साथ ही उनकी बहन संगीता फोगाट को धक्का दिया। इसके अलावा सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। ऐसे में एक वीडियो में पहलवान साक्षी मलिक रोती हुई नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki Baleno vs Fronx: हैचबैक और एसयूवी में से किसमें मिलेगी ज्यादा माइलेज, मिनटों में जानें बड़ा फर्क

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here