सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरें'हम सुधरेंगे नहीं..,' ट्रोलर्स को पंडित Dhirendra Krishna Shastri का करारा जवाब,...

‘हम सुधरेंगे नहीं..,’ ट्रोलर्स को पंडित Dhirendra Krishna Shastri का करारा जवाब, महंगी जैकेट और Gucci चश्मे को लेकर सुनाई खरी-खोटी

Date:

Related stories

Dhirendra Krishna Shastri: हाल ही में आस्ट्रेलिया दौरे पर गए पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सोशल मीडिया सेंसेशन बने हुए हैं। पंडित शास्त्री को ट्रोलर्स ने तब निशाने पर ले लिया जब वे महंगी जैकेट और Gucci का चश्मा लगाए नजर आए। इस पूरे प्रकरण की जानकारी बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर तक भी पहुंच गई है और उन्होंने कायदे से ट्रोलर्स को जवाब दिया है। धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा है कि “तुम बनाना हमारे वीडियो और डालना फोटो। हम नहीं सुधरेंगे। तुम्हें हमसे बड़ी दिक्कत है कि बाबा के जलवे हैं।” Dhirendra Krishna Shastri द्वारा धाकड़ अंदाज में ट्रोलर्स को दिया गया ये जवाब अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। कोई उनकी भाषा शैली पर सवाल उठा रहा है, तो कोई उनकी इस अदा से प्रसन्न होकर जवाब का ये अंश साझा कर रहा है।

ट्रोलर्स को पंडित Dhirendra Krishna Shastri का करारा जवाब!

महंगी जैकेट और Gucci के चश्मे का जिक्र कर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को ट्रोल कर रहे सोशल मीडिया यूजर्स को करारा जवाब मिला है। धीरेन्द्र शास्त्री ने एक कार्यक्रम के दौरान इसका जिक्र करते हुए बताया है कि “भारत में एक प्रसिद्ध व्यक्ति हैं। उन्होंने हमारे ऊपर वीडियो बनाया। ऑस्ट्रेलिया में हमें ठंडी लगी। हमने चेलों को बताया कि भाई कोई जैकेट खरीदो, तो एक बच्ची दीक्षा लिए है। उसने बढ़िया महंगी सी जैकेट खरीद के दे दी। हमें तो आज ही पता लगा है कि ये बड़ी महंगी जैकेट है, जब यूजर ने हमारे खिलाफ वीडियो बनाया। हमने आंखों मे चश्मा लगा लिया और चश्मा भी बड़ा महंगा था। गुच्ची का चश्मा था। इसको लेकर लोग तमाम तरह की बातें कर रहे हैं।”

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर Dhirendra Krishna Shastri आगे कहते हैं कि “ठठरी के बरे, गंदे चरित्र का आदमी दो लाख की जैकेट पहन सकता और महात्मा अगर 60000 की पहन ले तो तेरे पेट में दर्द होता है। हम अपनी नहीं खरीद के पहने। चेलों की दी हुई है और तुम्हें ज्यादा पेट में दर्द हो तो कल हम एक 20 की पहनेंगे। हम नहीं सुधरेंगे। तुम्हें हमसे बड़ी दिक्कत है कि बाबा के जलवे हैं। अरे भाई कभी विचार तो करो जिस आदमी पर तुम कमेंट कर रहे हो उस आदमी को जीवन को देखने की कोशिश तो करो।”

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने की थी पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की खिंचाई

ऐसे तमाम पोस्ट एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर मिल जाएंगे जिसमें कथावाचक Dhirendra Krishna Shastri की दो तस्वीरें लगी हुई हैं। एस जिसमें उन्होंने The North Face कंपनी की महंगी जैकेट पहन रखी है और दूसरे में Gucci का चश्मा लगाया है। इन्हीं दो तस्वीरों के सहारे कई ऐसे यूजर्स हैं जो पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं। यूजर्स साधु-संत की सरलता का जिक्र कर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर को निशाने पर ले रहे हैं जिसके बाद उन्होंने पलटवार करते हुए ट्रोलर्स को कायदे से समझाया है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories