Dhirendra Shastri: देश के कोने-कोने में हिंदू राष्ट्र और सनातन को लेकर एक आवाज गूंज रही है। ये आवाज है बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री की। धीरेन्द्र शास्त्री मंगलवार को अपने लाखों अनुयायियों के बीच हिंदू राष्ट्र को लेकर एक बार फिर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने हिंदुस्तान का जिक्र करते हुए मुसलमानों और ईसाइयों के पूर्वज की बात की। धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “इस देश में रहने वाले इसाई भी हिंदू हैं क्योंकि ये देश हिंदुस्तान है, और मुसलमानों व इसाईयों की 8वीं, 9वीं पीढ़ी रामलाल, श्यामलाल है।” धीरेन्द्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र निर्माण को लेकर भी बड़ी बात कहते हुए सनातनियों से खास अपील कर दी है।
हिंदू राष्ट्र पर क्या बोले बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर Dhirendra Shastri?
जी न्यूज के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है। वीडियो में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री हिंदू राष्ट्र को लेकर अपना पक्ष रखते नजर आ रहे हैं। धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) कहते हैं कि “इस देश में रहने वाले इसाई भी हिंदू हैं, क्योंकि ये देश हिंदुस्तान है और मुसलमानों व इसाईयों की 8वीं, 9वीं पीढ़ी रामलाल, श्यामलाल है। सब सनातनी हैं, कोई पराया नहीं है। हमने प्रण कर लिया है जब तक जीएंगे हम नहीं सुधरेंगे। हम हिंदू राष्ट्र बनाकर ही मानेंगे। हम तो अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। अब तुम्हारी जिम्मेदारी है। हम अपने लिए नहीं लड़ रहे हैं। आने वाली पीढ़ी और हमारी बहन-बेटियों को अगर सुरक्षित रखना है तो हिंदुओं को घर से बाहर निकलना पड़ेगा।”
विदेश में रहने वाले अनुयायियों से धीरेन्द्र शास्त्री की खास बातचीत
मंगलवार (24 दिसंबर) को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने विदेश में रहने वाले अनुयायियों से खास अंदाज में बातचीत की। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विदेश में रहने वाले बागेश्वर परिवार के सदस्यों को कन्या विवाह हेतु निमंत्रित किया। धीरेन्द्र शास्त्री ने इस दौरान कहा कि “कन्या विवाह में अगर ना आ पाए तो वहीं से कन्याओं के लिए एक-एक हनुमान चालीसा का पाठ करें।”