Tuesday, April 29, 2025
Homeदेश & राज्यDisha Salian: 'महिलाओं के खिलाफ अपराध…' क्या Aaditya Thackeray पर FIR और...

Disha Salian: ‘महिलाओं के खिलाफ अपराध…’ क्या Aaditya Thackeray पर FIR और CBI जांच को लेकर HC में मिला साथ! जानिए कैसे बदला रुख

Date:

Related stories

Disha Salian: दिशा सालियान मामले में हर दिन नए मोड़ आ रहे हैं क्योंकि परिवार इसे सुसाइड मानने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में बीते दिन मुंबई हाई कोर्ट में आदित्य ठाकरे पर FIR और सीबीआई जांच की मांग की गई। वहीं आज सुनवाई में बॉम्बे हाई कोर्ट ने नए निर्देश दिया हैं। Aaditya Thackeray के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर Disha Salian के पिता सतीश सालन के वकीलों ने कहा कि यह महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामला है। आइए जानते हैं इस पर अदालत ने क्या निर्देश दिया है जो निश्चित तौर पर केस में एक अहम मोड़ लाता है।

क्या है Disha Salian मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख

दिशा सालियान की तरफ से वकीलों ने न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और नीला गोखले के समक्ष कहा कि यह महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित है। ऐसे में इसे न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल को सौपा जाए। ऐसे में हाई कोर्ट ने निर्देश दिया है कि याचिका को उचित पीठ के समक्ष रखा जाए। अब ऐसे में आगे इस मामले में क्या बदलाव होते हैं यह देखना दिलचस्प होने वाला है। वहीं हाई कोर्ट जाने से पहले Disha Salian के पिता सतीश सालियान ने कहा था कि मुझे न्यायपालिका और भगवान पर पूरा भरोसा है।

दिशा सालियान ने परमवीर सिंह को लेकर कहीं यह बात

Disha Salian के वकील ने बीते दिन इस मामले में बात की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि हम सरकार से बस यही अपील करेंगे कि अगर वह परमवीर सिंह जमानत पर बाहर है तो उनकी जमानत तुरंत रद्ध की जानी चाहिए। अन्यथा हम अदालत में अपील करेंगे। इतना ही नहीं यह भी कहा गया कि मीडिया द्वारा चलाए गए सभी फर्जी एक्शन आदित्य ठाकरे के पक्ष में और सीबीआई को बदनाम करने के लिए थे।

दिशा सालियान के वकील का स्ट्रिक्ट एक्शन

गौरतलब है कि सतीश सालियान को लेकर बीते दिन कई तरह की खबरें आई और यह कहा गया कि Disha Salian की मौत की वजह उनके पिता है क्योंकि उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से बेटी परेशान हो चुकी थी। अब वकील ने कहा कि दिशा के पिता को जितनी बदनामी झेलनी पड़ी उसके लिए हमने एक लाख करोड़ रुपए का मुकदमा दायर किया है। 4 महीने पहले हमने एक मीडिया हाउस पर 12 लाख रुपए का मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है। ऐसे में दिशा सालियान सुसाइड केस लगातार अलग-अलग मोड़ ले रही है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories