Donald Trump: पीएम मोदी जहां एक तरफ चीन में एससीओ यानी शंघाई सहयोग संगठन में शामिल होने के लिए चीन पहुंचे। चीन में पीएम मोदी ने व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग के साथ मुलाकात की। साथ ही अमेरिका समेत पूरी दुनिया को दिखा दिया कि भारत किसी के भी आगे नहीं झुकेगा। इसी बीच भारत में अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर बड़ा बयान दिया है। अमेरिकी दूतावास ने अपनी पोस्ट में भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी के संबंध में जानकारी दी है। एससीओ समिट के दौरान अमेरिका की तरफ से ऐसा बयान क्या डोनाल्ड ट्रम्प को अपनी गलती होने का एहसास करा रहा है?
Donald Trump ने स्वीकार की टैरिफ मुद्दे पर अपनी गलती? अमेरिकी दूतावास ने कही ये बात
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन में पीएम मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग ने एक ही फ्रेम में आकर अमेरिका को कड़ा संदेश दिया। ऐसे में क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को भारत पर लगाए गए टैरिफ के संबंध में अपनी गलती नजर आ गई है? भारत ने अमेरिका के 50 फीसदी टैरिफ के आगे झुकने से साफ इनकार कर दिया है। भारत ने अमेरिका के टैरिफ से निपटने के लिए दुनिया के अन्य देशों के विकल्पों को तलाशना शुरू कर दिया है। इसमें साउथ कोरिया, जापान और यूरोपीय देश शामिल हैं।
उधर, भारत में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट में कहा- ‘अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है। यह 21वीं सदी का एक निर्णायक रिश्ता है। इस महीने, हम उन लोगों, प्रगति और संभावनाओं पर प्रकाश डाल रहे हैं जो हमें आगे बढ़ा रहे हैं। नवाचार और उद्यमिता से लेकर रक्षा और द्विपक्षीय संबंधों तक, यह हमारे दोनों देशों के लोगों के बीच की स्थायी मित्रता ही है जो इस यात्रा को ऊर्जा प्रदान करती है। हैशटैग फ़ॉलो करें और यूएस-इंडिया फ़ॉरवर्ड फॉर आवर पीपल का हिस्सा बनें।’
डोनाल्ड ट्रम्प को सीधा संदेश, शी जिनपिंग और पुतिन के साथ पीएम मोदी की सफल बातचीत
चीन में पीएम मोदी ने एससीओ समिट के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अहम बातचीत की। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी की दोनों देशों के प्रमुख नेताओं के साथ काफी हद तक सफल मुलाकात हुई। दोनों देशों के साथ पीएम मोदी ने खुलकर भारत का स्टैंड रखा। साथ ही आतंकवाद और व्यापार समेत कई मुद्दों पर भारत का स्पष्ट रूख भी जाहिर किया। पीएम मोदी ने अपनी एक्स पोस्ट के जरिए रूस और चीन के शीर्ष नेताओं के साथ फोटो भी साझा की। इससे अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump समेत पूरी दुनिया ने देखकर कहा कि एक ही फ्रेम में आकर तीनों नेताओं ने बिना कुछ कहे ही सबकुछ कह दिया।
डोनाल्ड ट्रम्प की चिंता बढ़ा सकती है पुतिन के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता
वहीं, चीन में एससीओ समिट से इतर, पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। यह वार्ता ऐसे समय में हो रही है, जब भारत और अमेरिका के संबंध सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने रूस से कच्चा तेल खरीदने के कारण भारत पर 50 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है।
पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात के बाद अपनी एक्स पोस्ट में कहा, ‘तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक शानदार बैठक हुई। व्यापार, उर्वरक, अंतरिक्ष, सुरक्षा और संस्कृति सहित सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने के उपायों पर चर्चा हुई। हमने यूक्रेन में संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान सहित क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। हमारी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बनी हुई है।’