S Jaishankar: वार पलटवार का दौर शुरू है और ऑपरेशन सिंदूर के बाद सियासी गलियारों का तापमान बढ़ता नजर आ रहा है। इसकी बानगी Rahul Gandhi और विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच हुई गहमा-गहमी है। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी के पोस्ट को कोट करते हुए करारा जवाब दिया है। नेता प्रतिपक्ष द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय एयरक्राफ्ट को लेकर पूछे गए सवालों पर S Jaishankar ने पाकिस्तानी प्रचार लिंक का जिक्र करते हुए उन्हें लपेटा है। विदेश मंत्री ने पूछा है कि हमारी सरकार द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर राहुल गांधी पाकिस्तानी प्रचार करने में अधिक रुचि क्यों रखते है? विदेश मंत्री ने राहुल गांधी के साथ समूचे कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाया है। इसके साथ ही बीजेपी सवाल उठा रही है कि कांग्रेस क्यों सेना का मनोबल तोड़ने में लगी है?
भारतीय एयरक्राफ्ट से जुड़े सवाल पर विदेश मंत्री S Jaishankar का Rahul Gandhi को जवाब
साफ तौर पर पाकिस्तानी प्रोपागैंडा का आरोप लगाते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नेता प्रतिपक्ष को घेरा है। राहुल गांधी द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए विदेश मंत्री ने कहा है कि “हमारी सरकार द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पाकिस्तानी प्रचार करने में आपकी (राहुल गांधी) अधिक रुचि क्यों है? क्या कांग्रेस को नियंत्रित करने वाले वैश्विक एजेंट हमारी स्वदेशी रक्षा तकनीक से इतने भयभीत हैं कि उन्होंने आपसे इसे कम महत्व देने के लिए कहा है?” S Jaishankar के इस टिप्पणी की राष्ट्रीय से अंतर्राष्ट्रीय जगत तक में चर्चा है और इस पर जमकर खबरें बन रही हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद नेता प्रतिपक्ष ने एस जयशंकर से पूछे थे गंभीर सवाल
दरअसल, खबरें चली कि विदेश मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पहले ही पाकिस्तान को दे दी थी। इसके बाद हो-हल्ला मच गया। तमाम सवाल उठे और इसी बीच विदेश मंत्रालय ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे तोड़-मरोड़कर पेश किया गया बयान बताया। Rahul Gandhi ने भी सवालों का अंबार लगाते हुए विदेश मंत्री को लपेटा था। उन्होंने विदेश मंत्री S Jaishankar पर करारा प्रहार बोलते हुए कहा कि “हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था। विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया। इसे किसने अधिकृत किया? इसके परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए?”
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि “S Jaishankar की चुप्पी सिर्फ बयानबाजी नहीं है। यह निंदनीय है। इसलिए मैं फिर से पूछूंगा कि हमने कितने भारतीय विमान खो दिए क्योंकि पाकिस्तान को पता था? यह कोई चूक नहीं थी। यह एक अपराध था। और देश को सच्चाई जानने का हक है।” Rahul Gandhi के इन सवालों को पाकिस्तानी मीडिया ने भी तरजीह दी और इसी आधार पर भारत सरकार के खिलाफ चलाई गईं। यही वजह है कि अब विदेश मंत्री के साथ सत्तारुढ़ दल के तमाम लोग राहुल गांधी के रुख को सेना विरोधी बताते हुए गंभीर आरोप लगा रहे हैं।