Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंचुनाव आयोग का बड़ा ऐलान! अब ECINET APP पर मिलेगी चुनाव संबंधित...

चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान! अब ECINET APP पर मिलेगी चुनाव संबंधित सभी जानकारी; करोड़ो मतदाताओं को ऐसे होगा जबरदस्त फायदा; पढ़े पूरी रिपोर्ट

Date:

Related stories

Gyanesh Kumar बने CEC, तो छलका Congress का दर्द! संविधान की दुहाई देकर केन्द्र पर साधा निशाना, सत्ता पक्ष ने दिया करारा जवाब

Gyanesh Kumar: चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त भी समय-समय पर राजनीति की चक्की में पिस जाते हैं। इसी कड़ी में नए चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार का नाम भी शुमार हो गया है। ज्ञानेश कुमार नए CEC बनने के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गए हैं।

‘खुलेआम फर्जी वोटर..,’ Election Commission पर भड़के Congress MP, तो ECI ने स्पष्ट किया रुख; अब होगा ‘दूध का दूध, पानी का पानी’

Election Commission of India: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पूर्व चुनाव आयोग को लेकर कई तरह की बयानबाजी जारी है। कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने ECI की ईमानदारी पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।

Delhi Assembly Election में दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर्स के लिए सहूलियतें! Rajeev Kumar ने EVM पर उठ रहे सवालों के बीच रखा ECI का...

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही Rajeev Kumar ने दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर्स के लिए दिए जाने वाले सहूलियतों की घोषणा की है। मुख्य चुनाव आयुक्त की ओर से स्पष्ट किया गया है कि दिल्ली एसेंबली इलेक्शन में 85 वर्ष से अधिक की आयु वाले बुजुर्ग और साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए सहूलियतें दी जाएंगी।

ECINET APP: गौरतलब है कि समय-समय पर विपक्ष चुनाव आयोग पर कई तरह के आरोप लगाता रहता है। इसी बीच चुनाव आयोग जल्द ECINET APP को लॉन्च करने जा रहा है। बता दें कि इस एप की सबसे खास बात यह है कि एक ही जगह मतदाओं को सभी प्रकार की जानकारी मिल सकेगी, गौरतलब है कि इससे पहले मतदाताओं को अलग-अलग ऐप का उपयोग करके जानकारी प्राप्त करनी होती थी, लेकिन अब ऐसी सभी प्रकार का झंझट खत्म हो जाएगी। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

ECINET APP पर मिलेगी चुनाव संबंधित सभी जानकारी

चुनाव आयोग द्वारा दी जानकारी के अनुसार भारत मतदाताओं और इसके अन्य हितधारकों जैसे चुनाव अधिकारियों, राजनीतिक दलों और नागरिक समाज के लिए एक नया उपयोगकर्ता-अनुकूल डिजिटल इंटरफ़ेस विकसित कर रहा है। नया वन-स्टॉप प्लेटफ़ॉर्म, ECINET, ECI के 40 से अधिक मौजूदा मोबाइल और वेब एप्लिकेशन को एकीकृत और पुनर्निर्देशित करेगा।

ECINET में एक सुंदर उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस (UI) और एक सरलीकृत उपयोगकर्ता अनुभव (UX) होगा जो सभी चुनावी-संबंधित गतिविधियों के लिए एक एकल प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करेगा। यह कदम उपयोगकर्ताओं को कई ऐप डाउनलोड करने और नेविगेट करने और अलग-अलग लॉगिन याद रखने के बोझ को कम करने के लिए भी डिज़ाइन किया गया है।

इस ऐप से मतादाओं को कैसे होगा जबरदस्त फायदा?

EC द्वारा दी जानकारी के अनुसार ECINET APP उपयोगकर्ताओं को अपने डेस्कटॉप या स्मार्टफोन पर प्रासंगिक चुनावी डेटा तक पहुंच प्रदान करने में सक्षम बनाएगा। यह सुनिश्चित करने के लिए कि डेटा यथासंभव सटीक है, ECINET पर डेटा केवल अधिकृत ECI अधिकारी द्वारा दर्ज किया जाएगा। संबंधित अधिकारी द्वारा प्रविष्टि यह सुनिश्चित करेगी कि हितधारकों को उपलब्ध कराया गया डेटा यथासंभव सटीक है। हालाँकि, किसी भी विवाद की स्थिति में, वैधानिक प्रपत्रों में विधिवत भरा गया प्राथमिक डेटा मान्य होगा।

कब लॉन्च किया जाएगा नया ECINET APP?

जानकारी के मुताबिक ECINET APP पहले ही विकास के उन्नत चरण में पहुंच चुका है और सुचारू कार्यक्षमता, उपयोग में आसानी और मजबूत साइबर सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए कठोर परीक्षण किए जा रहे हैं। इसे सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 36 सीईओ, 767 डीईओ और उनके राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 4,123 ईआरओ को शामिल करते हुए एक विस्तृत परामर्श अभ्यास के बाद विकसित किया जा रहा है और समय-समय पर ईसीआई द्वारा जारी चुनावी ढांचे, निर्देशों और पुस्तिकाओं के 9,000 पृष्ठों वाले 76 प्रकाशनों की समीक्षा करने के बाद विकसित किया जा रहा है।

Latest stories