Thursday, April 24, 2025
Homeख़ास खबरेंEid Ul Fitr 2025: चांद रात पर चाहने वालों को ये लवली...

Eid Ul Fitr 2025: चांद रात पर चाहने वालों को ये लवली मैसेज भेजकर कहें ‘ईद मुबारक’, दिल की बात पढ़ते ही चेहरे पर आएगी मुस्कुराहट

Date:

Related stories

Eid Ul Fitr 2025: इस्लाम धर्म में चांद रात का अपना ही महत्व है और ऐसे में ईद के मौके पर एक गजब उत्साह देखने को मिलता है। ईद 2025 के मौके पर आप भी अपने चाहने वाले को स्पेशल मैसेज के जरिए उन पर प्यार दिखा सकते हैं। आप उन्हें बता सकते हैं कि आखिर क्यों वह आपके लिए स्पेशल हैं। ऐसे में ये खास मैसेज आपके काम आएंगे जो आपकी दिल की बात वहां तक पहुंचाने के लिए काफी है। ईद उल फितर 2025 पर चाहने वाले ये मैसेज पढ़ने के बाद उनके चेहरे पर खुशी की झलक साफ नजर आएगी। ये आपके रिश्ते को और भी मजबूत बनाने के लिए काफी होगा। दिन की शुरुआत आप अपनों को इन मैसेज भेजकर कर सकते हैं जो वाकई स्पेशल है।

अपनों को भेजें Eid Ul Fitr 2025 पर प्यार का पैगाम

हमारी तरफ से आप सभी को ईद उल फितर 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं, ईद मुबारकबाद।

  • चांद को चांदनी मुबारक,
    सितारों को बुलंदी मुबारक,
    फ़लक को सितारे मुबारक,
    और आपको हमारी तरह से
    Eid Ul Fitr 2025 मुबारक !
  • आगाज ईद है अंजाम ईद है,
    सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है,
    जिसने भी रखे रोजे,
    उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है।
  • दुआ है आप देखें जिंदगी में बेशुमार ईदें,
    खुशी से रक्स करती, मुस्कुराती बहार ईदें।
    ईद मुबारक 2025
  • चांद की चांदनी, खुशियों की बहार हो,
    मीठी सेवइयां और अपनों का प्यार हो…
    यही दुआ है इस ईद पर, हर लम्हा खुशगवार हो !
  • रमजान की मेहनत का इनाम है ईद,
    सबके लिए खुशियों का पैगाम है ईद,
    रहमतों की बरसात है ईद,
    दिल से आपको मुबारक हो ईद!
  • खुशियों का खजाना भेजा है,
    कुबूल फरमायें दिल की दुआ है,
    ईद-उल-फितर मुबारक का फरमान भेजा है।
    Eid Ul Fitr 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
  • ईद का त्योहार आया है,
    खुशियां अपने संग लाया है,
    खुदा ने दुनिया को महकाया है,
    देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,
    आप सभी को दिल से ईद मुबारक!
  • कोई इतना चाहे तो हमें बताना,
    कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना.
    ईद मुबारक़ तो हर कोई कह लेगा,
    कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना..
    ईद मुबारक!
  • चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
    धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
    दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
    हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको
    ईद मुबारक!
  • हम पीर है, फ़कीर है
    खुदा के नेक बन्दों में शरीक है
    इसलिए सबके बड़े अज़ीज़ है
    ईद मुबारक
Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories