मंगलवार, मई 27, 2025
होमख़ास खबरें'कश्मीरी ही नहीं, भोलेनाथ भी आपका इंतजार..,' पहलगाम हमले के बाद सहमे...

‘कश्मीरी ही नहीं, भोलेनाथ भी आपका इंतजार..,’ पहलगाम हमले के बाद सहमे पर्यटकों से Farooq Abdullah की अपील, अमरनाथ यात्रा पर कही बड़ी बात

Date:

Related stories

Farooq Abdullah: आर्थिक तंगी का मंजर क्या होता है ये फिलवक्त कश्मीरियों से बेहतर शायद ही कोई बयां कर सके। दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आने वाले पर्यटक सहम उठे हैं। आलम ये है कि पर्यटन पर पूरी तरह से निर्भर रहने वाले जम्मू-कश्मीर सुनसान पड़ा है। इसी को लेकर पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला का दर्द छलका है। C चीफ ने पर्यटकों से भावुक अपील करते हुए कहा है कि कृप्या आप जम्मू-कश्मीर आएं। पर्यटकों का इंतजार सिर्फ कश्मीरियों को ही नहीं, बल्कि भगवान भोलेनाथ को भी है। इस भावुक अपील के दौरान Farooq Abdullah ने 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा का भी जिक्र किया है।

पहलगाम हमले के बाद सहमे पर्यटकों से Farooq Abdullah की भावुक अपील!

आतंकियों ने एक ऐसे वारदात को अंजाम दे दिया जिसके बाद पर्यटक अब कश्मीर जाने से कतरा रहे हैं। इसी बीच पहलगाम पहुंचे पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने आतंकी हमला से सहमे सभी पर्यटकों से भावुक अपील की है। मीडिया से बात करते हुए Farooq Abdullah ने कहा कि “इस साल हमें उम्मीद थी कि करोड़ों लोग आएंगे और हमारे पास उन्हें ठहराने के लिए कोई जगह नहीं है। लेकिन दुर्भाग्य से निर्दोष लोगों को मारने वालों ने यह नहीं देखा कि टैक्सी ड्राइवरों, होटल मालिकों, टट्टू मालिकों का क्या होगा। हम भगवान द्वारा दी गई सुंदरता को बेचते हैं और जीविका कमाते हैं। जो कुछ हुआ उससे हम बहुत दुखी हैं। कृपया वापस आए, हम आपका (पर्यटकों का) इंतज़ार कर रहे हैं। भगवान भोलेनाथ भी आपका इंतजार कर रहे हैं क्योंकि अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है।”

NC चीफ ने आगे कहा कि “प्रधानमंत्री ने विभिन्न देशों में प्रतिनिधिमंडल भेजे हैं। वे यह संदेश दें कि हम शांति चाहते हैं और हम युद्ध के पक्ष में नहीं हैं। निर्दोष लोगों की हत्या बंद होनी चाहिए।”

पवित्र अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले NC चीफ फारूक अब्दुल्ला की अपील

मालूम हो कि जुलाई के पहले सप्ताह 3 तारीख से पवित्र अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होगी। ऐसे में इस धार्मिक यात्रा का जिक्र करते हुए Farooq Abdullah ने कहा है कि भगवान भोलेनाथ को भी लोगों का इंतजार है। पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने अमरनाथ यात्रा का जिक्र कर पर्यटकों व श्रद्धालुओं से कश्मीर आने की जिक्र की है, ताकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रभावित हुआ पर्यटन फिर पटरी पर लौट सके।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories