Fog Alert 19 Jan 2026: देशभर में एक बार फिर मौसम तेजी से बदलता जा रहा, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कहीं बारिश, तो कही बर्फबारी, तो कहीं आंधी, तूफान, तो कहीं घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इसी बीच मौसम विभाग ने कई जगहों पर घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है। बिहार समेत कई जगहों पर विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है। जो एक चिंता का विषय बना हुआ है, स्थिति बेहद चिंताजनक बन हई है। चलिए आपको बताते है वेदर रिपोर्ट।
इन जगहों पर घने कोहरे का अलर्ट जारी – Fog Alert 19 Jan 2026
विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 19 जनवरी तक सुबह/रात के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, और कुछ छिटपुट इलाकों में 20 जनवरी 2026 तक घना कोहरा रहेगा। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और बिहार में भी 21 जनवरी तक सुबह/रात के समय छिटपुट/कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है; पश्चिमी राजस्थान में 19 जनवरी तक; दिल्ली, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 20 जनवरी तक। अगले 3 दिनों के दौरान गुजरात राज्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है और उसके बाद अगले 4 दिनों तक कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा।
इन जगहों पर बारिश, बर्फबारी का अलर्ट जारी
18 से 21 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फरबाद और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश/बर्फबारी की संभावना है; और 22 से 24 जनवरी के दौरान काफी व्यापक से लेकर व्यापक बारिश/बर्फबारी की संभावना है, जिसमें 23 जनवरी को कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फरबाद और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में छिटपुट भारी बारिश हो सकती है।
