Home ख़ास खबरें ‘PM Modi, Donald Trump के संबंध के लिए अच्छा संकेत..,’ Gurpatwant Pannu...

‘PM Modi, Donald Trump के संबंध के लिए अच्छा संकेत..,’ Gurpatwant Pannu से जुड़े मामले पर राजदूत Eric Garcetti का बड़ा बयान

Gurpatwant Pannu की हत्या की साजिश से जुड़े मामले पर छिड़ी चर्चा के बीच निवर्तमान अमेरिकी राजदूत Eric Garcetti ने बड़ा बयान दिया है। एरिक गार्सेटी का कहना है कि "मैं गुरुपतवंत पन्नू मामले की जांच को एक सकारात्मक पहल के रूप में देख रहा हूं। ये PM Modi और डोनाल्ड ट्रंप के बीच अच्छा संबंध के लिए बड़ा संकेत है।"

0
Gurpatwant Pannu
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Gurpatwant Pannu: खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश से जुड़े मामले पर निवर्तमान राजदूत एरिक गार्सेटी का बड़ा बयान सामने आया है। Eric Garcetti ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक साक्षात्करा में कई पहलुओं पर अपना पक्ष रखा है। निवर्तमान अमेरिकी राजदूत का कहना है कि “गुरुपतवंत पन्नू के मामले से जुड़े जांच वास्तव में भारत-अमेरिका के लिए एक सकारात्मक पहल है। हम इसका स्वागत करते हैं।” गार्सेटी का कहना है कि “Gurpatwant Pannu मामले में प्रशासनिक जांच की मुहर निश्चित रूप से पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के लिए अच्छा संकेत है। ये तथ्य है कि Donald Trump के पीएम मोदी के बेहद अच्छे संबंध हैं। ऐसे में निकट भविष्य में India-America Relation को रफ्तार मिलती नजर आएगी।”

Gurpatwant Pannu जांच मामले में निवर्तमान अमेरिकी राजदूत का बड़ा दावा

एरिक गार्सेटी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक साक्षात्कार में गुरुपतवंत पन्नू की हत्या की साजिश से जुड़े मामले पर अपना पक्ष रखा है। गार्सेटी का कहना है कि “मैं गुरुपतवंत पन्नू मामले की जांच को एक सकारात्मक पहल के रूप में देख रहा हूं। यह सुनिश्चित करने के लिए बदलाव किए जाने चाहिए कि ऐसा दोबारा न हो और लोगों को जवाबदेह ठहराया जाए। रिपोर्ट अभियोजन के लिए एक प्रक्रिया की सिफारिश कर रहा है। यह एक ठोस कदम है। हम निकट भविष्य में भी अमेरिकी शासन से Gurupatwant Pannu मामले में उचित जांच और सकारात्मक कदम उठाने की आशा करते हैं।”

PM Modi और Donald Trump के बीच संबंध को लेकर क्या बोले Eric Garcetti?

प्रधानमंत्री मोदी और नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मजबूत संबंधों को लेकर भी एरिक गार्सेटी ने अपना पक्ष रखा है। निवर्तमान अमेरिकी राजदूत ने कहा है कि “डोनाल्ड ट्रंप के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। ट्रंप ने इसी कड़ी में भारत समर्थक माने जाने वाले लोगों को NSA और विदेश मंत्री तक नियुक्त किया है। ये PM Modi और डोनाल्ड ट्रंप के बीच अच्छा संबंध के लिए बड़ा संकेत है। भारत के प्रबल समर्थक माने जाने वाले जो बाइडेन द्वारा छोड़े गए विरासत को आगे बढ़ाने का काम Donald Trump के हाथों में है। हमें उम्मीद है कि ट्रंप इस विरासत को बढ़ाते हुए दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध का निर्माण कर अहम भूमिका निभाएंगे।”

Exit mobile version