Home ख़ास खबरें Guwahati Airport: किसी अजूबे से कम नहीं है इस एयरपोर्ट का नया...

Guwahati Airport: किसी अजूबे से कम नहीं है इस एयरपोर्ट का नया टर्मिनल, इन प्रकृतिक चीजों का किया गया है उपयोग; खासियत जान रह जाएंगे दंग

Guwahati Airport: पीएम मोदी ने आज नॉर्थ ईस्ट के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया।

Guwahati Airport
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Guwahati Airport: पीएम मोदी ने आज नॉर्थ ईस्ट के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है। दरअसल प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। जिसमे बांस का उपयोग किया गया है। जो वहां की कला को दर्शाता है। इसे असम की समृद्ध जैव विविधता और सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। टर्मिनल भवन 1,40,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस टर्मिनल से हर साल करीब 13.1 मिलियन यात्रियों का आवागमन होने की उम्मीद है। साथ ही इसे ₹4,000 करोड़ की लागत से बनाया गया है। चलिए आपको बताते है इस नए टर्मिनल की खासियत

किसी अजूबे से कम नहीं है Guwahati Airport का नया टर्मिनल

जानकारी के मुताबिक टर्मिनल के डिज़ाइन में लगभग 140 मीट्रिक टन स्थानीय उत्तर-पूर्व के बांस का इस्तेमाल कला, पैनल, सजावट और कुछ वास्तु तत्वों में हुआ है। बता दें कि असम और आसपास के राज्यों में बांस “स्थानीय संस्कृति और प्रकृति” का प्रतीक माना जाता है। वहीं टर्मिनल को आंतरिक डिज़ाइन और वातावरण को प्राकृतिक, सांस्कृतिक और स्थिरता-केन्द्रित लुक दिया गया है। नया टर्मिनल “बांस-ऑर्किड” थीम पर आधारित है। यानी बांस को डिज़ाइन, सजावट और आंतरिक वास्तुकला का हिस्सा बनाया गया है ताकि यह असम की प्राकृतिक पहचान और सौंदर्य को दर्शा सके।

नए टर्मिनल पर यात्रियों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं

नया टर्मिनल लगभग 1.4 लाख वर्ग मीटर में फैला है और इसे 13.1 मिलियन यात्रियों को संभालने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यात्रियों के लिए आधुनिक डिजिटल सुविधाएँ, स्मार्ट चेक-इन, डीजी यात्रा प्रक्रियाएँ और अधिक कुशल सुरक्षा व्यवस्थाएँ भी शामिल हैं। इसको पर्यावरण-अनुकूल बनाया गया है। प्राकृतिक रोशनी और हवा का बेहतर उपयोग से यात्रियों को प्रतिकूल वातावरण मिलेगा। साथ हरियाली पर ज्यादा जोर दिया गया है। इसके अलावा तेज़ चेक-इन और सुरक्षा प्रक्रिया औ आधुनिक बैगेज हैंडलिंग सिस्टम शामिल है।

Exit mobile version