PM Modi: पीएम मोदी शनिवार को देश को कई बड़ी सौगातें देंगे। मगर सबसे बड़ा आकर्षण मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल (एमआइसीटी) का उद्घाटन होगा। जी हां, पीएम मोदी के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण समुद्री क्षेत्र है। इस दौरान पीएम मोदी लगभग 7870 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे।
PM Modi भारत के सबसे बड़े क्रूज टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी देश के सबसे बड़े क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन कर समुद्री यात्रा करने वाले लोगों को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करेंगे। इसकी पहली 2 मंजिलों पर 207000 वर्ग फीट क्षेत्र में 72 चेक इन और इमिग्रेशन काउंटर हैं। वहीं, अन्य 2 फ्लोर्स को कमर्शियल मंजिलों के तौर पर विकसित किया गया है। जानकारी के अनुसार, एमआइसीटी लगभग हर साल 10 लाख यात्रियों को संभाल सकता है। यह 300 मीटर तक की लंबाई के साथ एक साथ 5 जहाजों को भी संभाल सकता है। इतना ही नहीं, इसके पार्किंग एरिया में एकसाथ 300 से ज्यादा वाहनों को खड़ा किया जा सकता है।
एमआइसीटी को बेहद ही अनोखे डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। इसका डिजाइन इसकी अद्भूत वास्तुकला का प्रदर्शन करता है। एमआइसीटी का प्रवेश द्वार मुंबई की विरासत से प्रेरित है और इस पर बैठने की व्यवस्था और इंटीरियर काफी लुभावना है।
पीएम मोदी गुजरात को देंगे करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात
वहीं, पीएम मोदी शनिवार को गुजरात के भावनगर के जवाहर मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में परिवर्तनकारी विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए गुजरात पहुंचेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में भाग लेंगे और 34200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी अकेले गुजरात में 26354 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का एक बड़ा पोर्टफोलियो भी पेश करेंगे, जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा, बंदरगाह अवसंरचना, सड़क मार्ग, स्वास्थ्य सेवा और शहरी परिवहन जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।