Anurag Dhanda: आप के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने हरियाणा सरकार पर जोरदार तंज कसा है। दरअसल उन्होंने एमएसपी पर धान की खरीद ना होने पर किसानों का समर्थन किया और सरकार पर सवाल उठाया। NDTV इंडिया के मुताबिक अनुराग ढांडा ने कहा कि इस बार केंद्र ने धान का MSP 2389 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, लेकिन किसानों को मंडियों में 1500 रुपये प्रति क्विंटल पर फसल बेचनी पड़ी, गौरतलब है कि अनुराग हरियाणा सरकार पर समय-समय पर कटाक्ष करते रहते है।
Anurag Dhanda ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
आप के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “केंद्र ने धान का MSP 2389 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, लेकिन किसानों को मंडियों में 1500 रुपये प्रति क्विंटल पर फसल बेचनी पड़ी। यह सरकार की खुली लूट है, जिसने किसानों को उनकी मेहनत का हक़ देने की बजाय बिचौलियों के हवाले छोड़ दिया है। किसानों की हालत पहले ही खराब है। इस सीज़न में जलभराव की वजह से हजारों एकड़ फसल का उत्पादन घट चुका है. किसानों ने लागत और मेहनत लगाकर जो थोड़ा बहुत उत्पादन निकाला, उसे भी मंडियों में मिट्टी के भाव बेचना पड़ रहा है। यह किसानों के साथ दोहरी मार है, पहले प्राकृतिक आपदा, अब सरकारी लापरवाही।
किसानों को कम दाम पर फसल बेचनी पड़ रही है
अनुराग ढांडा ने आगे कहा कि “इस बार केंद्र ने धान का MSP 2389 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, लेकिन किसानों को मंडियों में 1500 रुपये प्रति क्विंटल पर फसल बेचनी पड़ी. यह सरकार की खुली लूट है, जिसने किसानों को उनकी मेहनत का हक़ देने की बजाय बिचौलियों के हवाले छोड़ दिया है”। मालूम हो कि केंद्र सरकार की तरफ से कई फसलों पर एमएसपी लागू की गई है, ताकि किसानों को उनके फसल का सही मूल्य मिल सके। हालांकि इसे लेकर हरियाणा सरकार की तरफ से किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।