Gurugram News: हरियाणा का गुरुग्राम अकसर लंबे ट्रैफिक जाम और जलभराव के कारण सुर्खियों में रहता है। बरसात या फिर किसी त्योहार के दौरान सबसे बुरी हालत गुरुग्राम की सड़कों की होती है। अगर आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं तो खुश हो जाएं। क्योंकि राज्य सरकार ने ट्रैफिक और जलभराव से मुक्ति का महाप्लान तैयार कर लिया है। इसके लिए 80 करोड़ का बजट भी तय कर लिया गया है। गुरुग्राम में ट्रैफिक से राहत जेड चौक पर मिलेगी। यहां पर अंडर पास बनाए जा रहे हैं।
Gurugram News: गुरुग्राम वालों को ट्रैफिक और जलभराव से मिलेगी राहत
राज्य के सीएम नायब सिंह सैनी ने अंडर पास के लिए मंजूरी दे दी है। ये अंडर पास इफ्फो चौक से लेकर आरडी सिटी तक बनेगा। बहुत जल्द इसका काम शुरु हो जाएगा। इस अंडर पास के बनने से रोज-रोज के लंबे ट्रैफिक जाम से यात्रियों को राहत मिलेगी। लंबे समय से जेड चौक जाम के कारण खबरों में बना रहता है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम और पलवल में भरने वाले जलभराव का हल भी निकाल लिया है। लगभग 2000 करोड़ की लागत से बरसाती नाला बनाया जाएगा। इसके बनते ही, नजफगढ़ में बने बरसाती नाले को राहत मिलेगी और दिल्ली, गुरुग्राम और पलवल में बारिश के दौरान भरने वाले पानी से राहत मिलेगी। इसके लिए डीपीआर को तैयार किया जा रहा है। सीवर लाइन में किसी भी तरह की रुकावट ना आए। इसलिए यहां पर गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी इन सीवर लाइन का ध्यान रखेगी।






