Gurugram News: नया साल गुरुग्राम वासियों के लिए संभावनाओं के द्वार खोलेगा। इसको लेकर स्थानीय प्रशासन ने सारी प्लानिंग कर ली है। खबरों के मुताबिक वर्ष 2026 में मिलेनियम सिटी के नाम से मशहूर गुरुग्राम में कम शोर और कम उत्सर्जन वाली 10 मॉडल सड़कें शुरू की जाएंगी। इन सड़कों को रोड मार्किंग, साइन बोर्ड, रेड लाइट और हाई क्वालिटी एआई कैमरा से लैस किया जाएगा। हरियाणा के प्रमुख शहर की चकाचौंध बढ़ाने के लिए कुल 50 किमी एरिया की 10 सड़कों को चिन्हित किया गया है। इन्हें आइडियल रोड के रूप में विकसित कर शहर की चकाचौंध बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाया जाएगा। जीएमडीए, नगर निगम, आरटीओ और पीडब्ल्यूडी जैसे विभाग आपसी तालमेल के साथ इस कार्य को अंजाम देकर गुरुग्राम की तस्वीर बदलेंगे।
नए साल में बदलेगी मिलेनियम सिटी की तस्वीर!
इसको लेकर स्थानीय प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। जनवरी 2026 में गुरुग्राम के भीतर कम उत्सर्जन वाली 10 मॉडल सड़कें शुरू की जाएंगी। इसके तहत कुल 50 किमी एरिया की 10 सड़कों को चिन्हित कर हाईटेक बनाया गया है। सड़कों पर रोड मार्किंग, साइन बोर्ड, रेड लाइट और हाई क्वालिटी एआई कैमरा लगाए गए हैं। नगर निगम, आरटीओ, पीडब्ल्यूडी, जीएमडी जैसी संस्थाएं मिलेनियम सिटी की तस्वीर बदलकर चकाचौंध बढ़ाने की दिशा में प्रयास कर रही हैं। चिन्हित सड़कों पर पैदल यात्रियों और साइकिल चालकों के लिए विशेष ट्रैक बनाकर पूरे क्षेत्र को हॉर्न फ्री करने पर जोर दिया गया है। इससे शहरवासियों को सुरक्षित और जाम मुक्त सफर का अनुभव हो सकेगा।
बढ़ेगी गुरुग्राम की चकाचौंध!
इस पहल से गुरुग्राम की चकाचौंध बढ़नी तय है। शासन के निर्देशानुसार शहर की 300 सड़कों को वर्ष 2026 में धूलमुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं 10 सड़कों को आइडियल रोड के रूप में विकसित कर जनता को अद्भुत एहसास से रुबरु कराना है। इससे गुरुग्राम की चकाचौंध बढ़ेगी। पहले ही साइबर, आईटी और टेक हब के रूप में विकसित ये शहर सड़कों के मामले में भी अन्य के लिए मॉडल के तौर पर पेश किया जाएगा। इससे जहां एक ओर स्थानीय लोगों का सफर सुरक्षित और सुविधाजनक होगा। वहीं दूसरी ओर संभावनाओं के द्वार खुलेंहे जो अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने में अहम भूमिका निभाएंगे।






