Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंHaryana Assembly Election 2024: BJP में गूंजे बगावत के सुर! चुनाव से...

Haryana Assembly Election 2024: BJP में गूंजे बगावत के सुर! चुनाव से पहले OBC मोर्चा चीफ व कैबिनेट मंत्री का इस्तीफा

Date:

Related stories

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बीते दिन 67 प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी की थी। इसके बाद से हरियाणा बीजेपी में बगावत का दौर शुरू हो चुका है और टिकट न मिलने या टिकट कटने से नाराज नेताओं के इस्तीफा देने की खबर सामने आ रही है। (Haryana Assembly Election 2024)

ताजा जानकारी के मुताबिक हरियाणा में भाजपा की ओर से OBC मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कर्णदेव कंबोज ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला भी टिकट कटने से नाराज हैं और उन्होंने BJP अध्यक्ष के नाम अपना इस्तीफा पत्र लिख पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी में शुरू हुए इस्तीफे के इस दौर के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर पूछा जा रहा है कि क्या हरियाणा में इस प्रकार भाजपा की नैया पार हो सकेगी?

BJP OBC मोर्चा चीफ की दास्तां

हरियाणा में भाजपा पिछड़ा वर्ग (OBC) मोर्चा के अध्यक्ष कर्णदेव कंबोज ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए अपनी दास्तां बयान किया है। उनका कहना है कि “मैं और मेरा परिवार जनसंघ के समय से ही बीजेपी का हिस्सा रहा है। मैंने कई लोगों के साथ काम किया है। अब बीजेपी में भी कांग्रेसी कल्चर आ गया है और कल तक जिन लोगों ने उत्पात मचाया उन्हें बीजेपी में शामिल कराया गया और टिकट दिया गया है। मैंने 5 साल काम किया और सबसे ज्यादा ओबीसी समाज को बीजेपी से जोड़ा। ऐसे में यह पार्टी के बाकी कार्यकर्ताओं के साथ धोखा है।”

रणजीत सिंह चौटाला का इस्तीफा

हरियाणा सरकार में मंत्री रहे रणजीत सिंह चौटाला ने भी BJP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए बड़ा ऐलान किया है। उनका कहना है कि “मैं रनिया विधानसभा क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा। यह मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोगों का फैसला है। मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।” बता दें कि बीजेपी ने रनिया विधानसभा से शीशपाल कंबोज को टिकट दिया है।

किसान मोर्चा चीफ ने छोड़ा BJP का साथ

ओबीसी मोर्चा चीफ के अलावा हरियाणा में किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुखविन्द्र श्योराण ने भी BJP का साथ छोड़ दिया है। पूर्व विधायक सुखविन्द्र श्योराण ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से त्यागपत्र जारी कर लिखा कि ‘अलविदा भाजपा।’

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories