रविवार, अक्टूबर 13, 2024
होमख़ास खबरेंHaryana Assembly Election 2024 को लेकर बड़ा फैसला! सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां...

Haryana Assembly Election 2024 को लेकर बड़ा फैसला! सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द करने का आदेश जारी; पढ़ें रिपोर्ट

Date:

Related stories

Haryana News: 17 अक्टूबर से होगा ‘सैनी 2.0’ का आगाज, BJP ने Dussehra के अवसर पर राज्य वासियों को दी अहम जानकारी

Haryana News: देश के विभिन्न हिस्सों में आज विजयादशमी यानी दशहरा पर्व की धूम है। इस दौरान लोग एक-दूसरे को बधाई-शुभकामना दे रहे हैं और अपने-अपने तौर-तरीकों से असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक माने जाने वाले दशहरा (Dussehra 2024) पर्व को मना रहे हैं।

हरियाणा में Congress की हार के बाद Mallikarjun Kharge के सुर में सुर मिलाते नजर आए Rahul Gandhi, क्या साख पर लगेगी डेंट?

Rahul Gandhi: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) के बाद नतीजों का ऐलान हो चुका है। हरियाणा में तस्वीर अब साफ है और ये स्पष्ट है कि BJP पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

हरियाणा में एंटी इनकम्बेंसी को नहीं भुना सकी Congress, आंतरिक कलह या नकारात्मक प्रचार; जानें हार के प्रमुख कारण?

Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ चुके हैं। राज्य की वर्तमान सत्तारुढ़ दल BJP ने सभी एग्जिट पोल और दावों को चित्त करते हुए लगातार तीसरी बार सरकार (Haryana Election Results 2024) में वापसी कर ली है।

Rahul Gandhi की ‘जलेबी फैक्ट्री’ को लेकर हरियाणा में सियासी घमासान! Congress के पिछड़ते ही BJP ने कसा जबरदस्त तंज

Jalebi Viral Video: हरियाणा विधानसभा के बाद आज मतगणना के दौर जारी है। इस दौरान राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के बाद मतों की गणना की जा रही है। ज्यादातर सीटों पर नतीजों का ऐलान (Election Result 2024) हो चुका है।

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसको लेकर चुनाव आयोग की ओर से सभी तरह के आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। चुनावी इंतजाम व आवश्यकताओं को देखते हुए पुलिस भी मुश्तैदी से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है और आज इसी क्रम में लॉ एंड ऑर्डर के आईजीपी संजय सिंह ने बड़ा आदेश जारी किया है।

संजय सिंह ने चुनावी माहौल को देखते हुए हरियाणा पुलिस के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। आईजीपी की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन की मानें तो पुलिसकर्मियों को विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाने तक सिर्फ आपात की स्थिति में ही छुट्टियां मिल सकेंगी। (Haryana Assembly Election 2024)

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक भारतीय चुनाव आयोग से हरियाणा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की 225 कंपनियां मांगी गई हैं जिसमें से 70 कंपनियां राज्य में पहुंच चुकी है। जबकि शेष बचे सुरक्षा बल के जवानों को जम्मू-कश्मीर में दो चरण का मतदान समाप्त होने के बाद भेजे जाने की बात कही जा रही है। बता दें कि सुरक्षा के लिए तैनात किए जा रहे जवान मतदान केन्द्रों की निगरानी रखने के साथ मतदाताओं के बीच सुरक्षित माहौल का भाव भी पैदा करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

5 अकटूबर को होना है मतदान

चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई शेड्यूल के तहत हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के तहत मतदान होना है। इस एक चरण में ही राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर लोग अपने-अपने जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान करेंगे और उनका भविष्य मतपेटिका में कैद हो जाएगा। इसके बाद 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के साथ ही हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुए मतदान की गणनी और जनमत सबके समक्ष आ सकेगा।

क्या लगेगी भाजपा की हैट्रिक?

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी कर अपना प्रभुत्व बरकरार रखना चाहती है। हालाकि बीजेपी के समक्ष कांग्रेस मजबूत प्रतिद्वंदी के रूप में खड़ी है और उनके रास्ते को रोक खुद मंजिल तक पहुंचने को बेताब है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आगामी 8 अक्टूबर को सत्ता का ताज किस पार्टी के सिर सजता है और कौन अगले पांच वर्षों के लिए सूबे की कमान संभालता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories