Haryana Municipal Election Results: दबदबे की होड़ में बीजेपी, कांग्रेस से कोसों आगे निकल गई है। स्थान है हरियाणा की पावन भूमि और मौका है निकाय चुनाव के परिणाम आने का। हरियाणा मुनिसिपल इलेक्शन रिजल्ट्स के लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो, BJP ने अपने चिर प्रतिद्वंदी कांग्रेस को करारी पटखनी दे दी है। होली से पहले बीजेपी खेमे में उत्सव का रंग सर चढ़कर बोल रहा है। Haryana Municipal Election Results में बीजेपी ने एकतरफा दमदार प्रदर्शन करते हुए 6 नगर निगमों पर कब्जा जमा लिया है। इसमें अंबाला, करनाल, सोनीपत, मानेसर और हिसार समेत कुछ अन्य नगर निगम शामिल हैं। बीजेपी ने 10 में से 7 पर जीत हासिल कर कांग्रेस को गजब पटखनी दे दी है। विधानसभा के बाद बैक टू बैक नगर निगम चुनाव में भी बाजी मारना सीएम नायब सैनी के नेतृत्व को और मजबूत कर रहा है।
Haryana Municipal Election Results सोनीपत से हिसार तक BJP का दबदबा!
मैनेजमेंट और कड़े माहौल के बीच बीजेपी ने निकाय चुनाव में एकतरफा बाजी मार ली है। हिसार से लेकर गुरुग्राम, रोहतक, अंबाला, सोनीपत,करनाल और फरीदाबाद में बीजेपी का कमल खिल गया है। मानेसर में बीजेपी को झटका लगा है और पार्टी समर्थित उम्मीदवार को हार मिली है। वहीं पानीपत और यमुनानगर में भी बीजेपी निर्णायक बढ़त के साथ आगे है। बीजेपी ने मानेसर में मिली हार का बदला भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में लिया है। Haryana Municipal Election Results कई मायनो में खास है। ये सीएम सैनी के नेतृत्व को भी बल दे रहा है। वहीं कांग्रेस के लिए हरियाणा मुनिसिपल इलेक्शन रिजल्ट्स एक बड़े झटके के समान है जिससे सबक लेना पार्टी को जरूरी हो गया है।
हरियाणा निकाय चुनाव में Congress को बड़ा झटका
विधानसभा चुनाव में हार भले ही मिली हो, लेकिन कांग्रेस ने मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। हालांकि, निकाय चुनाव में पार्टी बीजेपी की लहर में दूर-दूर तक नजर नहीं आई है। कांग्रेस के उम्मीदवार 10 की 10 निगम सीटों पर पिछड़ गए हैं। ये पार्टी के लिए बड़ा झटका है जिससे उभरने के लिए नए सिरे से रणनीति पर काम करना होगा। कांग्रेस को सोचना होगा कि BJP के रणनीतियों का सामना कैसे किया जाए, ताकि सम्मनजनक हाल में पार्टी की स्थिति बहाल हो।