Haryana News: हरियाणा में गरीब परिवारों के लिए राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार के द्वारा 80 हजार रुपए गरीबों को दिए जा रहे हैं। अगर आप भी टूटे-फूटे घर में रहते हैं और मरम्मत कराने के लिए पैसा जुटा रहे हैं तो, एक बार डॉ. बीआर अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना पर जरुर नजर डालिए। इससे आपके सपनों के घर को संवारा जाएगा। जो लोग गरीबी रेखा से नीचे आते हैं, उन्हें 80000 रुपए की मदद राज्य सरकार कर रही है। इसका लाभ लेने के लिए बस जरुरतमंद लोगों को आवेदन करना होगा।
डॉ. बीआर अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के अंतर्गत सरकार दे रही 80000 रुपए
डॉ. बीआर अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना का लाभ सिर्फ अनुसूचित जाति के साथ पिछड़े वर्ग के लोग ही उठा सकते हैं। जिन लोगों के पास भी बीपीएल का राशन कार्ड है। वो हरियाणा सेवा विभाग में ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए जरुरतमंद लोगों को सबसे पहले Haryana SEWA Department की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर कुछ शर्तों को पूरा करके आवेदन किया जा सकता है। इसके साथ ही घर को ठीक कराने के लिए 80 हजार रुपए पाए जा सकते हैं।
Haryana News: घर की मरम्मत कराने के लिए पैसे पाने के लिए क्या करें?
जरुरतमंद लोग haryanascbc.gov.in की आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लेकिन सरकार ने इस सुविधा का लाभ लेने वाले लोगों के सामने कुछ शर्ते रखी हुई हैं। अगर उन्हें पूरा कर लिया जाता है तो 80 हजार रुपए घर की मदद के लिए पाए जा सकते हैं। ये पैसे उन्हीं लोगों को मिलेंगे जो 10 सालों के एक ही मकान में रह रहे हो। सिर्फ हरियाणा राज्य के लोगों के लिए ही ये सुविधा है। घर की मरम्मत कराने जैसी हालत होनी चाहिए। इसके साथ ही बीपीएल सूची में आवेदनकर्ता का नाम होना बेहद जरुरी है। इसके लिए कुछ जरुरी पेपर्स होने चाहिए। जैसे जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन के पेपर, बैंक अकाउंट बिजली या फिर पानी का बिल। जिन लोगो के पास ये सभी चीजें हैं वो सरकार की इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
