Home ख़ास खबरें Haryana Police: बुरा फंसी मृतक आईपीएस पूरन कुमार की पत्नी! एएसआई सुसाइड...

Haryana Police: बुरा फंसी मृतक आईपीएस पूरन कुमार की पत्नी! एएसआई सुसाइड केस में एफआईआर के बाद उछला नाम, उलझ गया मामला

Haryana Police में जारी आंतरिक कलेश अब खुलकर सामने आ रहा है। एएसआई संदीप कुमार सुसाइड केस मामले में मृतक आईपीएस वाई पूरन कुमार की पत्ना अवनीत कौर के साथ 3 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है।

Haryana Police
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Haryana Police: हरियाणा पुलिस में उथल-पुथल का दौर जारी है। आईपीएस वाई पूरन कुमार की मौत के बाद एएसआई संदीप कुमार के सुसाइड केस ने पूरे मामले को उलझा दिया है। अब तक पुलिस के कुछ आला अफसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाली मृतक आईपीएस वाई पूरन कुमार की पत्नी पी अवनत कौर भी इस पचड़े में फंसती नजर आ रही है।

इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक एएसआई संदीप कुमार सुसाइड केस में मृतक आईपीएस की पत्नी व गनमैन समेत कुल 4 लोगों के खिलाफ रोतक सदर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुआ है। एफआईआर दर्ज होने के बाद मृतक आईपीएस की पत्नी अवनीत कौर का नाम तेजी से उछला है। सियासी हल्कों से लेकर ब्यूरोक्रेसी और चौक-चौराहों पर भी इस प्रकरण की चर्चा तेज हो गई है। आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइस केस के बाद एएसआई संदीप कुमार वाले प्रकरण ने पूरे मामले को उलझा दिया है।

एएसआई सुसाइड केस में एफआईआर के बाद उछला अवनीत कौर का नाम

हरियाणा पुलिस विभाग में जारी उथल-पुथल के बीच एक नया मोड़ सामने आया है। इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहतक सदर पुलिस स्टेशन में मृतक आईपीएस वाई पूरन कुमार की पत्नी अवनीत कौर, उनके गनमैन सुशील, बठिंडा ग्रामीण से विधायक अमित रत्ना और एक अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। हालांकि, अधिकारियों ने अभी आरोपियों के खिलाफ आरोप का खुलासा नहीं किया है, और जाँच जारी है।

मालूम हो कि मृतक आईपीएस ने जिन अफसरों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे, एएसआई संदीप कुमार ने कथित रूप से उनका बचाव किया था। सुसाइड से पहले एएसआई संदीप कुमार ने मृतक आईपीएस की पत्नी व कुछ अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। हरियाणा पुलिस विभाग में एक के बाद एक लगातार सामने आ रही नई-नई बातों ने पूरे प्रकरण को लगभग उलझा दिया है जिसकी जांच जारी है।

दो मामलोंं ने Haryana Police को उलझाया

प्रशासन के लिए दो मामला बड़ी चुनौती लेकर आया है। पहले आईपीएस वाई पूरन कुमार का अपने ही विभाग के कई अफसरों को कटघरे में खड़ा कर मौत की घाट उतरना। उसके ठीक बाद रोहतक के साइबर सेल यूनिट में तैनात एएसआई संदीप कुमार का सुसाइड करना। दोनों प्रकरण में मृतकों ने विभागीय खामियों का उल्लेख कर आत्महत्या किया है। इन दोनों मामलों में हरियाणा पुलिस विभाग पूरी तरह से उलझ गया है और जांच कर दोषियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version