Wednesday, January 15, 2025
Homeख़ास खबरेंHisar Road Accident: भयंकर कोहरे ने सड़क हादसे में ली 4 लोगों...

Hisar Road Accident: भयंकर कोहरे ने सड़क हादसे में ली 4 लोगों की जान, एक्सिडेंट की वजह जान रह जाएंगे दंग; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Nepal Landslide: मूसलाधार बारिश के बीच त्रिशूली नदी में 2 बसों के बहने से 7 भारतीयों की मौत; 50 से ज्यादा यात्री लापता

Nepal Landslide: भारत के सबसे निकटतम पड़ोसी देशों में से एक, नेपाल से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक भारी बारिश के बीच सिमलताल इलाके में नारायणघाट-मुगलिंग मार्ग पर भूस्खलन (Nepal Landslide) के कारण यात्रियों से भरीं 2 बसें त्रिशूली नदी में बह गई हैं।

UP News: मार्ग दुर्घटना की भेंट चढ़े यात्री! उन्नाव में बस-टैंकर की भिड़ंत से 18 की मौत; CM Yogi, PM Modi ने जताया दु:ख

UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक दु:खद खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक राजधानी लखनऊ के निकट बसे शहर उन्नाव में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसकी चपेट में आने से 18 यात्रियों की मौत हो गई है।

Hisar Road Accident: पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे का आतंक लगातार जारी है। इसी बीच कई जगहों से सड़क दुर्घटना की भी खबर सामने आ रही है। बता दें कि Hisar Road Accident हिसार- चंडीगढ़ नेशनल हाईवे के उलकाना में हुआ। जानकारी के मुताबिक इस घटना में 4 लोगों की जान चली गई है। बता दें कि यह हादसा करीब सुबह 10 बेज उलकाना में हुआ। जहा घने कोहरे के कारण ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने के कारण कार डिवाइडर से जाकर टकरा गई, जिसके बाद यह बड़ा हादसा हो गया।

Hisar Road Accident में गई 4 लोगों की जान

बता दें कि सड़क हादसा इतना भयानक था कि इस भयंकर हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बेहद लो विजिबिलिटी के कारण तेज रफ्तार से आ रही कार डिवाइडर से टकरा गई, वहीं कार पूरी तरह से पलट गई। वहीं पीछे से आई तेज रफ्तार ट्रक भी पलट गया। जिसके बाद यह भीषण सड़क हादसा हो गया। बता दें कि आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला।

इस कारण से हुआ हिसार रोड एक्सिडेंट

आपको बता दें कि Hisar Road Accident की मुख्य बजह घना कोहरा बताया जा रहा है। मालूम हो कि नेशनल हाईवे पर उकलाना के सूरेवाला चौक के पास नियंत्रण बिगड़ने के कारण कार डिवाइडर से जा टकराई, हादसा इतना जोरदार था कि कार कुछ दूर जाकर पलट गई। वहीं पीछे से आ रहा एक ट्रक भी बेकाबू हो गया और वह भी पलट गया। आसपास चिख पुकर मच गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने जैसे तेसे घायलों को बाहर निकाला। घटना इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।

Latest stories