Hisar Road Accident: पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे का आतंक लगातार जारी है। इसी बीच कई जगहों से सड़क दुर्घटना की भी खबर सामने आ रही है। बता दें कि Hisar Road Accident हिसार- चंडीगढ़ नेशनल हाईवे के उलकाना में हुआ। जानकारी के मुताबिक इस घटना में 4 लोगों की जान चली गई है। बता दें कि यह हादसा करीब सुबह 10 बेज उलकाना में हुआ। जहा घने कोहरे के कारण ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने के कारण कार डिवाइडर से जाकर टकरा गई, जिसके बाद यह बड़ा हादसा हो गया।
Hisar Road Accident में गई 4 लोगों की जान
बता दें कि सड़क हादसा इतना भयानक था कि इस भयंकर हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बेहद लो विजिबिलिटी के कारण तेज रफ्तार से आ रही कार डिवाइडर से टकरा गई, वहीं कार पूरी तरह से पलट गई। वहीं पीछे से आई तेज रफ्तार ट्रक भी पलट गया। जिसके बाद यह भीषण सड़क हादसा हो गया। बता दें कि आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला।
इस कारण से हुआ हिसार रोड एक्सिडेंट
आपको बता दें कि Hisar Road Accident की मुख्य बजह घना कोहरा बताया जा रहा है। मालूम हो कि नेशनल हाईवे पर उकलाना के सूरेवाला चौक के पास नियंत्रण बिगड़ने के कारण कार डिवाइडर से जा टकराई, हादसा इतना जोरदार था कि कार कुछ दूर जाकर पलट गई। वहीं पीछे से आ रहा एक ट्रक भी बेकाबू हो गया और वह भी पलट गया। आसपास चिख पुकर मच गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने जैसे तेसे घायलों को बाहर निकाला। घटना इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।