Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंIndependence Day 2024: हरियाणा सरकार की खास पहल! 15 अगस्त को गुड...

Independence Day 2024: हरियाणा सरकार की खास पहल! 15 अगस्त को गुड मॉर्निंग-गुड इवनिंग के बजाय ‘जय हिंद’ बोलेंगे बच्चे

Date:

Related stories

Independence Day 2024: देश 77वें स्वतंत्रता दिवस की दहलीज पर खड़ा है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में अलग उत्साह का दौर शुरू है और लोग इसे सेलिब्रेट करने के लिए अलग-अलग तौर-तरीके अपना रहे हैं। इसी क्रम में हरियाणा के शिक्षा विभाग की ओर से एक खास पहल की गई है।

हरियाणा (Haryana) शिक्षा विभाग की ओर से एक आधिकारिक नोटिस जारी कर स्पष्ट कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) (Independence Day 2024) के अवसर पर छात्र ‘गुड मॉर्निंग-गुड इवनिंग’ के बजाय ‘जय हिंद’ बोलेंगे। हरियाणा सरकार की ओर से जारी किया गया ये निर्देश सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों पर लागू होगा।

हरियाणा सरकार की खास पहल

हरियाणा सरकार ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के क्रम में एक खास पहल की है। सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में चल रही सरकार की ओर से स्वतंत्रता दिवस के पूर्व ही एक अहम निर्देश जारी किया गया है। हरियाणा शिक्षा विभाग ने आधिकारिक नोटिस जारी कर स्पष्ट किया है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य के विभिन्न हिस्सों में संचालित होने वाले निजी एवं सरकारी स्कूलों के बच्चे ‘जय हिंद’ बोलकर शिक्षकों एवं अन्य सीनियरों का अभिवादन करेंगे।

हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया गया ये निर्देश राज्य के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों पर लागू होगा व इसका उल्लंघन करते पाए जाने पर सख्ती के कार्रवाई भी जाएगी।

क्यों जारी हुआ ये खास निर्देश?

स्वतंत्रता दिवस के पहले हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए इस खास निर्देश को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं। शिक्षा विभाग का कहना है कि ‘गुड मॉर्निंग-गुड इवनिंग’ बोलने के बजाय ‘जय हिंद’ बोलने का निर्देश जापी करने के पीछे खास कारण है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि सभी बच्चों के अंदर शुरू से ही देशभक्ति की भावना पैदा हो सके और वे अपने मातृभूमि के प्रति अनूठे प्रेम को प्रदर्शित कर सकें।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories