Sunday, March 16, 2025
Homeख़ास खबरेंJewar Airport पर आया लेटेस्ट अपडेट! मुंबई, समेत इन राज्यों के लिए...

Jewar Airport पर आया लेटेस्ट अपडेट! मुंबई, समेत इन राज्यों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की मिलेगी सुविधा; इन जिलों का बदल जाएगा हुलिया

Date:

Related stories

Jewar Airport: पूरे एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट यानि जेवर एयपोर्ट का शुरूआत जल्द होने जा रही है, जिसके बाद देश-विदेश के लोग इस एयरपोर्ट से यात्रा कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक इस एयरपोर्ट का संचालन 17 अप्रैल से शुरू हो सकता है, वही कई विमान कंपनियों ने कई राज्यों से Jewar Airport के लिए डायरेक्ट फ्लाइट चलाने का ऐलान कर दिया है, इसके अलावा दुबई, सिंगापुर समेत कई इंटरनेशल फ्लाइट भी शुरू होंगी। वहीं माना जा रहा है कि एयरपोर्ट की शुरूआत होने के बाद आसपास के जिलों का हुलिया पूरी तरह से बदल जाएगा।

कब से शुरू होगा Jewar Airport का संचालन

जानकारी के मुताबिक Jewar Airport की शुरूआत अगले महीने यानि 17 अप्रैल 2025 से शुरू होने की संभावना है। इसके साथ की देश के कई राज्यों से जेवर एयरपोर्ट की डायरेक्ट फ्लाइट होगी। बता दें कि देश के कई बड़े शहरों के लिए उड़ाने शुरू होंगी, जिनमे लखनऊ, अहमदाबाद, वाराणसी, चेन्नई, जयपुर, हैदराबाद और मुंबई जैसे प्रमुख शहर शामिल है। वहीं अगर विदेश की बात करें तो ज्यूरिख, सिंगापुर और दुबई से भी डायरेक्ट फ्लाइट शामिल है।

जेवर एयरपोर्ट शुरू होते ही बदल जाएगा हुलिया

गौरतलब है कि Jewar Airport शुरू होने के बाद आसपास के कई जिलों का हुलिया पूर्ण रूप से बदल जाएगा। गौरतलब है कि एयरपोर्ट के आसपास कई ऐसे जिले है, जिनका हुलिया पूरी तरह से बदल जाएगा। जिसमे बुलंदशहर, पलवल, परी चौक, नोएडा, फरीदाबाद समेत कई जिले शामिल है। एयरपोर्ट की शुरूआत होने के बाद आसपास बड़ी संख्या में होटल, रेस्टोरेंट, टैक्सी सुविधा, ऑटो जेवर एयरपोर्ट के बनने से आस-पास की जगहों का भी विकास हुआ है, नोएडा इंटरनेशल हवाई अड्डे के पास विकसित हो रहे, विभिन्न रेजिडेंशियल एरिया में से कुछ सबसे तेजी से विकसित हो रहे है। वहीं माना जा रहा है कि जेवर एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर दवाब कम हो जाएगा, साथ ही Jewar Airport शुरू होने के बाद अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

Latest stories